सिडनी, (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया ने 2025-26 के लिए राष्ट्रीय अनुबंध की नयी सूची में तीन यूवा खिलाड़ी सैम कोन्स्टास, मैथ्यू कुहनेमैन और ब्यू वेबस्टर को जगह दी गई है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने केंद्रीय अनुबंध करने वाले 23 खिलाड़ियों की नई सूची जारी की है इनमें बल्लेबाज सैम कोन्स्टास, स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन और ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को शामिल है। वहीं ऑलराउंडर आरोन हार्डी, तेज गेंदबाज सीन एबॉट और स्पिनर टॉड मर्फी का अनुबंध आगामी 12 महीनों के लिए समाप्त कर दिया गया है। कूपर कोनोली और जेक फ्रेजर-मैकर्ग्क को भी इस सूची में जगह नहीं दी गयी।
कोनस्टास ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत के खिलाफ अपने पदार्पण मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय अनुबंध में जगह बनाई। जबकि कुहनेमन को श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया की जीत में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया।
सिडनी में वेबस्टर ने भारत के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में बल्ले और गेंद दोनों से अहम योगदान देकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया तथा श्रीलंका में दो और टेस्ट मैचों में भी अपना योगदान जारी रखा।
चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली का मानना है कि तीनों खिलाड़ी अनुबंध के हकदार हैं और अब वे जून में लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल होंगे। जुलाई से वेस्टइंडीज में होने वाली टेस्ट श्रृंखला और इस वर्ष आखिर में घरेलू धरती पर एशेज के लिए इंग्लैंड के साथ प्रतीक्षित दौरे से पहले कड़े मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।
बेली ने कहा, “मैट ने श्रीलंका में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है और हमारा मानना है कि वह अगले 18 महीनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। ब्यू के मामले में उन्होंने टेस्ट स्तर पर बल्ले और गेंद से काफी सहजता दिखाई है, तथा क्षेत्ररक्षण में और टीम के संतुलन में नया आयाम जोड़ा है।”
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पुरुष अनुबंध सूची 2025-26 इस प्रकार है:-
जेवियर बार्टलेट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्स्टास, मैथ्यू कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, झाई रिचर्डसन, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर, एडम जम्पा।