चुनौतियों से निपटने और आत्मनिर्भर बनने के लिए सेना में समग्र बदलाव जरूरी : जनरल पांडे

नयी दिल्ली 30 अप्रैल (वार्ता) सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने मंगलवार को कहा कि सेना आधुनिक, चुस्त , चुनौतियों से निपटने में सक्षम , प्रौद्याेगिकी से लैस और आत्मनिर्भर बनने के लिए समग्र बदलाव के दौर से गुजर रही है। जनरल पांडे ने देश के जाने-माने सैन्य विचारकों में शामिल जनरल के सुंदर की स्मृति में सेना द्वारा यहां आयोजित चौथे जनरल सुंदरजी स्मृति व्याख्यान में सेना में परिवर्तन पर जनरल सुंदर की दूरदर्शिता को रेखांकित किया। उन्होंने युद्धक्षेत्र के डिजिटलीकरण, सूचना युद्ध, प्रौद्योगिकी प्रसार, पारंपरिक रणनीतियों और बल संरचना के क्षेत्र में जनरल सुंदर के दृष्टिकोण पर भी प्रकाश डाला।

सेना प्रमुख ने कहा कि भविष्य की जरूरतों तथा चुनौतियाें को देखते हुए सेना समग्र बदलाव के दौर से गुजर रही है। उन्होंने कहा कि सेना जरूरत के हिसाब से प्रगतिशील दृष्टिकोण के साथ बेहतर बदलाव के प्रति सचेत है। उन्होंने कहा, “ भारतीय सेना में समग्र परिवर्तन, जिसे हमने दो साल पहले लागू किया था, एक आधुनिक, चुस्त, प्रौद्योगिकी सक्षम और आत्मनिर्भर भविष्य के लिए तैयार बल को आकार देने के हमारे प्रयासों का हिस्सा है।”

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल एन एन वोहरा ने जनरल सुंदरजी के साथ अपने अनुभव साझा किए और ‘राष्ट्रीय सुरक्षा नीति की आवश्यकता’ पर अपने विचार व्यक्त किए। पूर्व सेना उप प्रमुख और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सुब्रत साहा (सेवानिवृत्त) ने ‘भारत के सशस्त्र बलों का आधुनिकीकरण: जनरल के सुंदरजी से सबक’ विषय पर व्याख्यान दिया।

कार्यक्रम में तीनों सेनाओं के सेवारत , सेवानिवृत्त अधिकारियों के साथ-साथ साहित्यकारों और विभिन्न थिंक टैंकों ने भाग लिया। इस मौके पर सभी ने 13वें सेना प्रमुख और दूरदर्शी जनरल के सुंदरजी को याद किया गया, जिन्हें प्यार से ‘मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजिमेंट का जनक’ भी कहा जाता है।

एक कुशल सैनिक और दूरदर्शी जनरल सुंदरजी को भविष्य के युद्ध और सुरक्षा प्रतिमानों में उनकी गहरी अंतर्दृष्टि तथा रणनीतिक दूरदर्शिता के लिए जाना जाता है। यह व्याख्यान मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री सेंटर एंड स्कूल और सेंटर फॉर लैंड वारफेयर स्टडीज के तत्वावधान में आयोजित किया गया था।

 

Next Post

दो चरणों के कम मतदान से भाजपा और संघ का राष्ट्रीय नेतृत्व चिंतित

Tue Apr 30 , 2024
मध्य प्रदेश में डैमेज कंट्रोल की कोशिश में जुटे प्रदेश भाजपा के संगठन पुरुष मिलिंद मुजुमदार इंदौर: लोकसभा चुनाव में पहले दो चरणों के मतदान के फाइनल आंकड़े आने के बाद संघ के मुख्यालय नागपुर और दिल्ली के केशव कुंज में जबरदस्त हलचल है। सूत्रों के अनुसार सरसंघचालक डॉक्टर मोहन […]

You May Like