क्पत्नी ने बेटा-बेटी और दामाद के साथ मिलकर कर दी शराबी पति की हत्या

हिरासत में परिवार 000000000000000

छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा। अमरवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम सुखारी में हत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जिसमें पत्नी ने बेटा-बेटी और दामाद के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

टीआई राजेंद्र धुर्वे ने बताया कि घटना सोमवार और मंगलवार की दरमीयानी रात की है। सुखारी निवासी हरिओम पिता गोपाल वर्मा उम्र 40 वर्ष आदतन शराबी था। शराब पीकर वह अपने घर पर जब-जब पत्नी और बच्चों के साथ विवाद करते रहता था। पति की इस आदत से पत्नी शीलवती वर्मा और पुत्री मुस्कान, नाबालिक पुत्र और उनका दमाद बाल्मिक वर्मा हमेशा परेशान रहते थे। इसके कारण पत्नी शीलवती अपने बेटा बेटी और दामाद को लेकर छिंदवाड़ा में किराए के मकान लेकर पिछले तीन माह से रह रही थी। आगे टीआई ने बताया कि इसके बाद भी शराबी पति ने उनका पीछा नहीं छोड़ा और मोबाइल के माध्यम से भी उनके साथ गाली गलौज करता रहता था। 19 जुलाई को शीलवती अपने बेटा बेटी और दामाद के साथ सुखारी पति के घर पहुंची और आदत के मुताबिक शराब में धुत पति घर आया और उनसे विवाद करने लगा। इसी बात से नाराज होकर चारों ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की और उसको कमरे में बंद कर वापस आ गए। दूसरे दिन सुबह जब वह नहीं दिखा तो उसकी मां ने दरवाजा खोला तो हरिओम गंभीर घायल अवस्था में पड़ा था। जिसे उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई। टीआई ने बताया कि आरोपी पत्नी शीलवती वर्मा,पुत्री मुस्कान और दामाद वाल्मिक तथा नाबालिक पुत्र को हिरासत में ले लिया गया है।

Next Post

निगमायुक्त ने दो कॉलोनी को अवैध घोषित किया 

Thu Jul 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email छिंदवाडा. नगर निगम क्ष्रेत्र में कुकरमुत्तों की मानिंद अवैध कालोनियां उभर आई है ! नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय द्वारा नगर में बन रही अवैध कॉलोनियों पर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में निगमायुक्त ने […]

You May Like

मनोरंजन