प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान में कल से होगा वार्षिक महोत्सव स्पन्दन

आज होगी डीजे नाइट

ग्वालियर। प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान में वार्षिक महोत्सव चार दिवसीय स्पंदन का आयोजन 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक किया जाएगा। यह आयोजन थीम डे के साथ शुरू होगा। अभी तक टिवंस थीम, स्टेट रिप्रिजेंटेशन थीम, स्कूल डेज थीम आदि पर आधारित वेशभूषा प्रमुख रहीं।

उक्त जानकारी सोमवार को पत्रकारों को देते हुये संस्थान के निदेशक डॉ. निशांत जोशी व उप निदेशिका डा. तारिका सिंह सिकरवार ने बताया कि इसमें लगभग 4500 प्रतिभागी भाग लेंगे। वहीं 800 से अधिक बच्चे विभिन्न शिक्षण संस्थानों से प्रतिभागिता करेंगे। उन्होंने बताया कि स्पंदन में चारों दिन विभिनन प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम का समापन 26 अक्टूबर को सांस्कृतिक संध्या के साथ जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल बिहारी आडीटोरियम में किया जाएगा। स्पंदन का शुभारंभ महाविद्यालय के न्यू कन्वेंशनल हाल में होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी रिषभ देवानंद, जनरल मैनेजर एमपीईबी नितिन मांगलिक, सीनियर कन्सलटेंट गोदरेज कन्जूमर प्रोडक्ट अविनाश मिश्रा मौजूद रहेंगे।

उन्होंने बताया कि 22 अक्टूबर को डीजे नाइट का आयोजन किया जाएगा। 23 अक्टूबर को पांच स्पर्धाओं का आयोजन होगा जिसमें कौन बनेगा बिजनेस टायकून क्विज प्रतियोगिता, हयूमन स्नेक लेडरर्स, डांस डांस फील द वीट, वर्चुअल ट्रेडिंग, लाॅ क्विज विशेष रूप से स्पर्धा होगी।

24 अक्टूबर को बेस्ट मैनेजर स्पर्धा, जायका फायरलेस कुकिंग ,सुर संगम , आईटी क्विज , योग काॅम्पटीशन तथा गेमिंग वारियर प्रतियोगिता होंगी। 25 अक्टूबर को जस्ट ए मिनिट, गेमिंग वारियर, अन्ताक्षरी, अनकहे अलफाज तथा लाइन स्कैचिंग स्पर्धा होंगी। 26 अक्टूबर को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी आडीटोरियम जीवाजी विश्वविद्यालय में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्पर्धाओं में लगभग 4 लाख रूपये के पुरस्कार दिये जायेंगे। अंतिम दिन छात्र छात्राओं द्वारा विशेष प्रस्तुति दी जाएंगी।

पत्रकार वार्ता में डा स्नेहा राजपूत, डा कविता राणा , मीडिया प्रभारी निश्चय कुमार उपमन्यु आदि मौजूद थे।

Next Post

अस्पताल के निजीकरण से नागरिकों की चिकित्सा सुविधा निजी हाथों में होगी कैद: उमेश

Mon Oct 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहावल के सामने आयोजित हुआ जिला अस्पताल बचावा, जिउ बचावा सत्याग्रह नवभारत न्यूज सिहावल 21 अक्टूबर। जिला अस्पताल बचावा, जिउ बचावा संघर्ष मोर्चा द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिहावल के सामने अस्पताल बचावा […]

You May Like