दमोह, 25 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के दमोह जिले में कटनी राजमार्ग पर आज दोपहर एक ट्रक ने तिपहिया वाहन (ऑटो) को कुचल दिया, जिससे छह लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के देहात थाना क्षेत्र के समन्ना गांव के पास एक ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलने पर कलेक्टर और पुलिस अधिक्षक के साथ एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए दमोह से जबलपुर तक एक कॉरिडोर भी बनाया गया। इसके बाद क्रेन की मदद से ऑटो को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला गया। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया है, जबकि तीन लोगों की स्थिति गंभीर बताई गई है। मृतकों और घायलों की शिनाख्त्ती के प्रयास किए जा रहे हैं। ऑटो चालक की पहचान आलोक गुप्ता की रूप में हुई है।
इस मामले में पुलिस ने छतरपुर जिले के बक्सवाहा के निवासी ट्रक चालक नीरज सिंह लोधी (22) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।