जयस संगठन के संस्थापक विक्रम अछालिया के जन्मदिवस पर समाजजनों सहित कार्यकर्ताओ ने दी बधाई।

पानसेमल/बड़वानी

 

जयस संगठन के संस्थापक विक्रम अछालिया के जन्मदिवस पर समाजजनों सहित कार्यकर्ताओ ने दी बधाई।

पानसेमल नगर के देवदर्शन कालोनी में पीली क्रांति के जनक,और आदिवासी समाजजनों के साथ सदेव खड़े रहने वाले युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत जयस संस्थापक विक्रम अछालिया के जन्मदिन के शुभ अवसर पर जयस परिवार पानसेमल एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं क्षेत्र के वरिष्ठजनों ने शुभकामनाएं दी है। देव दर्शन कालोनी में उनके निवास पर कार्यकर्ता पहुंचे जहा पुष्पमाला,पीले गमछे एवं केक काटकर जन्मदिन मनाया। युवाओं ने बताया की उन्होंने समाज को मजबूत करने के लिए समय समय पर मार्गदर्शन दिया हे।इस दौरान पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष टार्जन मिश्रा,कमलसिंह राजपूत,शुभाष राव शितोले,मयुर परमार,निलेश चौहान सुनील पाटिल,मोंटा खेड़कर, इमरान कुरैशी,अजहर शैख,भूपेन्द्र खेड़कर,दीपक वाघ,राहुल खेड़कर,सुनील बर्डे,गोविंद भंडारी,सौरभ चौहान,राहुल मेहता,अमर खेडकर,जितेंद्र भंडारी,बादल सेनानी,चैनसिंह अछालीया,विकास मेहता,आकाश सतवे,विजय मेहता,मोतीराम सोलंकी जनपद सदस्य,दिवान खेड़कर,मनोज पवार एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Post

आजाद स्कूल अतिथि संघ उपाध्यक्ष ने शिक्षको के साथ मुख्यमंत्री को सौंपा आवेदन

Sun Jan 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सेंधवा/बड़वानी   सेंधवा आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ द्वारा सेंधवा पहुंचकर प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव को अपनी मांग हेतु आवेदन सौंपा।उन्होंने गुरुजीयों की तरह विभागीय परीक्षा लेकर नियमित कर 12 माह का अनुबंध एवं 62 […]

You May Like

मनोरंजन