सूरज बड़जात्या का खुलासा: टफी को बनाया यादगार, लेकिन जानवरों से डरता हूं

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार सूरज बड़जात्या ने ब्लॉकबस्टर फिल्म हम आपके हैं कौन में टफी के किरदार को यादगार बना दिया, लेकिन वह खुद जानवरों से डरते हैं।

सूरज बड़जात्या अपनी नई वेब सीरीज ‘बड़ा नाम करेंगे’ के साथ ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। इस खास मौके पर उन्होंने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ की यादों को ताजा किया। यह वही फिल्म थी, जिसने दर्शकों को टफी नाम का प्यारा डॉगी दिया था, जिसे सभी ने बेहद पसंद किया। सूरज बड़जात्या ने एक ऐसा राज़ खोला, जिसे सुनकर उनके फैंस हैरान रह गए। उन्होंने बताया कि वे खुद जानवरों से बहुत डरते हैं।

इंडियन आइडल में ‘बड़ा नाम करेंगे’ के प्रमोशन के दौरान, जब कंटेस्टेंट मानुषी ने सूरज से उनकी फिल्मों में जानवरों के प्रति लगाव को लेकर सवाल किया, तो उनका जवाब चौंकाने वाला था। उन्होंने कहा, जानवर इंसानों जितने ही खास होते हैं, लेकिन मैं उनसे बहुत डरता हूं! ‘हम आपके हैं कौन’ की शूटिंग के दौरान टफी का किरदार निभाने के लिए दो अलग-अलग कुत्ते रखे गए थे। एक सुबह की शूटिंग के लिए और दूसरा शाम के लिए। इसी तरह, ‘हम साथ साथ हैं’ के एक सीन में हाथी के साथ शूटिंग हुई थी, लेकिन मैं खुद सेट से दूर ही रहा। मुझे डर था कि यदि मैं पास गया तो कहीं हाथी मेरी ओर न बढ़ आए। यहां तक कि जब मेरे कलाकार जानवरों के साथ शूटिंग कर रहे थे, तब भी मैं दूरी बनाए रखता था।

बड़ा नाम करेंगे का निर्देशन ‘गुल्लक’ जैसी लोकप्रिय वेब सीरीज के निर्देशक पलाश वासवानी ने किया है। ‘बड़ा नाम करेंगे’ में रितिक घनशानी, आयशा कादुस्कर, कंवलजीत सिंह, अल्का अमीन, राजेश जैस, चित्राली लोकेश, दीपिका अमीन, जमील खान, राजेश तैलंग, अंजना सुखानी, साधिका सयाल, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, प्रियंवदा कांत, ओम दुबे और भावेश बबानी जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे।‘बड़ा नाम करेंगे’ का प्रीमियर सात फरवरी को सोनी लिव पर होने जा रहा है।

Next Post

आज 20 इलाकों में होगी बिजली कटौती

Fri Feb 7 , 2025
Facebook Share on X LinkedIn WhatsApp Email Copy Link

You May Like