बिजली के तार से टकराई ट्रैक्टर-ट्रॉली, गेहूं की फसल जलकर राख 

सतना। अमरपाटन थाना क्षेत्र के बीदा गांव में झूल रही तार की चपेट में आने से ट्रॉली में लदे गेहूं में आग लगने से फसल जलकर राख हो गई । जानकारी अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे बीदा गांव निवासी किसान प्रदुम्न रावत खेत से ट्रैक्टर ट्रॉली में लोड कर गेहूं की फसल को राहें में लेकर जा रहा था तभी रास्ते में उनकी ट्रॉली झूलते हुए बिजली के तार से टकरा गई और तार से निकली चिंगारी से देखते ही देखते ट्रॉली में आग फैल गई मौके पर उपस्थित किसानों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। हालाकि बाद में अमरपाटन से फायर बिग्रेड वाहन भी पहुंचा था।

Next Post

1200 जवान मुस्तैद रहे पीएम की सुरक्षा में

Fri Apr 11 , 2025
ग्वालियर। ट्रांजिट विजिट पर आए पीएम नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में किसी तरह की चूक ना हो, इसके लिए 12 सौ जवानों के साथ ही अफसर तैनात रहे। एयरबेस एरिया में आज सुबह से ही पुलिस जवानों व अफसरों ने मोर्चा संभाल लिया था और पुलिस कप्तान के साथ ही […]

You May Like