वडोदरा 16 फरवरी (वार्ता) कप्तान दीप्ति शर्मा (39) और उमा छेत्री (24) रनों की पारियों के दम पर यूपी वॉरियर ने रविवार को वूमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्युपीएल) के तीसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स को जीत के लिए 144 रनों का लक्ष्य दिया।
आज यहां गुजराज जायंट्स की कप्तान एश्ली गार्डनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज किरण नवगिरे (15) का विकेट गवां दिया। अगले ही ओवर में एश्ली गार्डनर ने दिनेश वृंदा (छह) को बोल्ड कर यूपी को दूसरा झटका दिया। इसके बाद उमा छेत्री और कप्तान दीप्ति शर्मा ने पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 51 रनों की साझेदारी हुई। 10वें ओवर में उमा छेत्री, डिएंड्रा डॉटिन की गेंद पर प्रिया मिश्रा के हाथो लपकी गई। उमा छेत्री ने 27 गेंदों में चार चौके लगाते हुए 24 रन बनाये। तालिया मैक्ग्रा (शून्य), ग्रेस हैरिस (चार), श्वेता सहरावत (16) और सोफ़ी एकल्सटन (दो) रन बनाकर आउट हुई। दीप्ति शर्मा ने 27 गेंदों में छह चौके लगाते हुए (39) रनों की पारी खेली। उन्हें 16वें ओवर में प्रिया मिश्रा ने आउट किया। साइमा ठाकोर (15) रन आउट हुई । अलाना किंग 14 गेंदों में (19) नाबाद रही। यूपी वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 143 रन बनाये।
गुजरात जायंट्स की ओर से प्रिया मिश्रा ने तीन, डिएंड्रा डॉटिन और एश्ली गार्डनर ने दो-दो विकेट लिये। काश्वी गौतम ने एक बल्लेबाज को आउट किया।