तेल अवीव, 16 फरवरी (वार्ता) इजरायली रक्षा मंत्रालय ने रविवार को घोषणा की कि 2,000 पाउंड वजनी एमके-84 भारी हवाई बमों की खेप समुद्र के रास्ते इजरायल पहुंचा दी गयी है, जिसे हाल ही में ट्रम्प प्रशासन ने अधिकृत किया था।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “इजरायल रक्षा मंत्रालय के मिशन टू यूनाइटेड स्टेट्स और मंत्रालय के रक्षा खरीद निदेशालय (डीपीडी) की अंतरराष्ट्रीय परिवहन प्राधिकरण इकाई के नेतृत्व में एक संयुक्त अभियान में अमेरिकी सरकार द्वारा जारी की गयी भारी हवाई बमों की खेप इजरायल में शनिवार रात उतारी गई।”
भारी एमके-84 गोला-बारूद ले जाने वाला जहाज एशदोद बंदरगाह पर डॉक किया गया और वहीं सामान उतारा गया। बयान में कहा गया कि बंदरगाह से गोला-बारूद को ट्रकों में लादा गया और इजरायली वायु सेना के ठिकानों पर ले जाया गया।
मंत्रालय ने इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज के हवाले से कहा कि बम की यह खेप इजरायली वायु सेना के लिए एक ‘महत्वपूर्ण संपत्ति’ है तथा यह इजरायल और अमेरिका के बीच मजबूत गठबंधन को और भी पुख्ता करती है। बयान में कहा गया है कि अक्टूबर 2023 में पश्चिम एशिया में सशस्त्र संघर्ष के बढ़ने की शुरुआत के बाद से, इजरायल को समुद्र और हवा के रास्ते 76,000 टन से अधिक हथियार, सैन्य उपकरण और विभिन्न सैन्य सामग्री प्राप्त हुई हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की वाशिंगटन यात्रा के बाद फरवरी की शुरुआत में ट्रम्प प्रशासन ने इजरायल को बम, निर्देशित मिसाइल और संबंधित उपकरणों सहित कुल सात अरब डॉलर से अधिक के हथियारों की बिक्री को मंजूरी दे दी।