1200 जवान मुस्तैद रहे पीएम की सुरक्षा में

ग्वालियर। ट्रांजिट विजिट पर आए पीएम नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में किसी तरह की चूक ना हो, इसके लिए 12 सौ जवानों के साथ ही अफसर तैनात रहे। एयरबेस एरिया में आज सुबह से ही पुलिस जवानों व अफसरों ने मोर्चा संभाल लिया था और पुलिस कप्तान के साथ ही अन्य अफसर हर छोटी बड़ी कमी को नोट कर उसे दुरूस्त किया। पीएम के आते ही यहां पर कुछ देर के लिए यातायात को रोका गया। पीएम के रवाना होते ही यातायात को शुरू करा दिया।

*आसमान में भी निगरानी*

पीएम के आगमन पर एयरपोर्ट एरिया के साथ ही कुछ अन्य इलाकों को नो फ्लाईजोन घोषित किया गया था और सुबह से पुलिस और एयरफोर्स के जवान आसमान में नजर रखे हुए थे, जिससे किसी तरह की चूक ना हो।

*कई दफा चेक की सुरक्षा व्यवस्था*

सुरक्षा में किसी तरह की चूक ना हो इसके लिए पुलिस कप्तान के साथ ही पीएम की सुरक्षा में तैनात अफसर और कमाण्डो ने पूरी व्यवस्था का निरीक्षण कर उसमें सुधार के निर्देश दिए।

*शहर भर में हुई चेकिंग*

शुक्रवार की सुबह से ही सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में चेकिंग करते रहे और शंका होने पर लोगों से पूछताछ करते नजर आए।

Next Post

केंट थाने में 2.8 किलो अफीम जब्त, दो गिरफ्तार

Fri Apr 11 , 2025
नीमच। जिले में पुलिस ने गुरुवार को नशा विरोधी अभियान के तहत दो अलग-अलग कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है। नयागांव पुलिस ने नीमच-निंबाहेड़ा हाईवे पर चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की ब्रेजा कार से 191 किलो डोडाचूरा जब्त किया। पुलिस ने कार में सवार 2 आरोपियों को […]

You May Like