नयी दिल्ली 27 मई (वार्ता) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पाकिस्तान को आंतकवाद का स्रोत बताते हुये मंगलवार को कहा कि भारत आज उस स्तर पर पहुंच गया है कि दुनिया भर के देश इसकी उपलब्धियों के लिए इसे पहचान रहे हैं और ऑपरेशन सिंदूर ने वास्तव में यह दिखाया है।
श्रीमती सीतारमण ने फिनटेक सॉल्यूशन प्रदाता नोएडा स्थित कंपनी पाइनलैब्स के कार्यालय के भ्रमण के दौरान कर्मचारियों के साथ चर्चा में ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुये कहा “ देखिए हमारे सशस्त्र बलों ने किस तरह से स्थिति को संभाला। वे शुरू से लेकर आखिर तक बहुत स्पष्ट थे कि वे आतंकवादी केंद्रों पर हमला करना चाहते हैं और उन्हें नष्ट करना चाहते हैं। अगर पाकिस्तान समझदार होता तो आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई करता लेकिन उसने तो आतंकवादियों को अपने देश में खुलेआम घूमने दिया है।”
उन्होंने कहा कि भारत अपने नागरिकों को पीड़ित नहीं होने देने के लिए दृढ़ था और उसके बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया। भारत के पास ऐसी तकनीक थी जिससे तीनों सेनाओं के बीच बातचीत हो सकती थी। भारत ने सटीक लक्ष्यों पर हमले किए और कोई गलत हमला नहीं हुआ।
