मुंबई, 27 मई (वार्ता) राष्ट्रपति डोनालड ट्रम्प के कर-कटौती विधेयक से अमेरिका का राजकोषीय घाटा बढ़ जाने की आशंका के बीच स्थानीय स्तर पर हुई जबरदस्त मुनाफावसूली से आज शेयर बाजार की पिछले लगातार दो दिनों की तेजी थम गई तथा सेंसेक्स और निफ्टी आधे प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुए।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 624.82 अंक अर्थात 0.76 प्रतिशत लुढ़ककर 81,551.63 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 174.95 अंक यानी 0.70 प्रतिशत का गोता लगाकर 24826.20 अंक रह गया। हालांकि बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। इससे मिडकैप 0.18 प्रतिशत बढ़कर 45,191.80 अंक और स्मॉलकैप 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,865.29 अंक पर पहुंच गया।
इस दौरान बीएसई में कुल 4084 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1979 में बिकवाली जबकि 1957 में लिवाली हुई वहीं 148 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी में कारोबार के लिए रखी गई कुल 2955 कंपनियों के शेयरों में से 1462 में गिरावट जबकि 1412 में तेजी रही वहीं 81 में टिकाव रहा।
बीएसई में हेल्थकेयर, इंडस्ट्रियल्स, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कैपिटल गुड्स और दूरसंचार की 0.78 प्रतिशत तक की तेजी को छोड़कर अन्य 15 समूहों में मुनाफावसूली हुई। इस दौरान कमोडिटीज 0.42, सीडी 0.36, ऊर्जा 0.61, एफएमसीजी 0.79, वित्तीय सेवाएं 0.38, आईटी 0.71, यूटिलिटीज 0.57, ऑटो 0.66, बैंकिंग 0.60, धातु 0.52, तेल एवं गैस 0.51, पावर 0.35, टेक 0.49, सर्विसेज 0.38 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 0.68 प्रतिशत लुढ़क गए।
विश्व बाजार का रुझान सकारात्मक रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 1.05, जर्मनी का डैक्स 0.80, जापान का निक्केई 0.51 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.43 प्रतिशत मजबूत रहा वहीं चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.18 प्रतिशत की गिरावट रही।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 138 अंक गिरकर 82,038.20 अंक पर खुला लेकिन दमदार लिवाली की बदौलत दोपहर से पहले 82,410.52 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं, मुनाफावसूली होने से कारोबार के अंतिम चरण में यह 81,121.70 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में पिछले दिवस के 82,176.45 अंक के मुकाबले 0.76 प्रतिशत की गिरावट लेकर 81,551.63 अंक पर आ गया।
इसी तरह निफ्टी 45 अंक उतरकर 24,956.65 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 25,062.90 अंक के उच्चतम जबकि 24,704.10 अंक के निचले स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 25,001.15 अंक की तुलना में 0.70 प्रतिशत कमजोर रहकर 24,826.20 अंक पर बंद हुआ।
इस दौरान सेंसेक्स की नुकसान उठाने वाली कंपनियों में अल्ट्रासिम्को 2.21, आईटीसी 2.01, टाटा मोटर्स 1.73, एक्सिस बैंक 1.59, एनटीपीसी 1.40, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.33, एचसीएल टेक 1.25, इटरनल 1.01, बजाज फाइनेंस 1.00, बजाज फिनसर्व 1.00, टीसीएस 0.98, आईसीआईसीआई बैंक 0.92, टाइटन 0.87, रिलायंस 0.86, एचडीएफसी बैंक 0.69, पावरग्रिड 0.66, इंफ़ोसिस 0.59, कोटक बैंक 0.51, टाटा स्टील 0.43, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.41, टेक महिंद्रा 0.34, एलटी 0.20, मारुति 0.18, भारती एयरटेल 0.17 और एसबीआई 0.07 प्रतिशत शामिल रही।
वहीं, इंडसइंड बैंक 2.60, सन फार्मा 0.42, अदानी पोर्ट्स 0.34, नेस्ले इंडिया 0.33 और एशियन पेंट के शेयर 0.06 प्रतिशत मजबूत रहे।