रीवा–चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद)–रीवा द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ी

भोपाल, 27 मई (वार्ता) ग्रीष्मकाल के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने रीवा–चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद)–रीवा द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि को 30 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, रानी कमलापति और इटारसी स्टेशनों पर ठहरकर गंतव्य को जाती है।

पमरे के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 01704 रीवा–चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद) द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, जो 29 मई तक अधिसूचित थी, अब 01 जून से 29 जून तक और चलती रहेगी। उन्होंने बताया कि

ट्रेन संख्या 01703 चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद)–रीवा द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, जो दिनांक 30 मई तक अधिसूचित थी, अब 02 जून से 30 जून तक और चलती रहेगी।

Next Post

प्राथमिक शाला शिक्षक की मौत: RTI कार्यकर्ता गिरफ्तार

Tue May 27 , 2025
हटा/दमोह.जिले के हटा थाना क्षेत्र में 15 मई की रात शिक्षक राजेश त्रिपाठी की संदिग्ध मौत के मामले में हटा पुलिस ने एक आरटीआई कार्यकर्ता जितेंद्र भट्ट को आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर […]

You May Like