
भोपाल, 27 मई (वार्ता) ग्रीष्मकाल के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने रीवा–चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद)–रीवा द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि को 30 जून तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, रानी कमलापति और इटारसी स्टेशनों पर ठहरकर गंतव्य को जाती है।
पमरे के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या 01704 रीवा–चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद) द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, जो 29 मई तक अधिसूचित थी, अब 01 जून से 29 जून तक और चलती रहेगी। उन्होंने बताया कि
ट्रेन संख्या 01703 चर्लपल्ली (सिकन्दरबाद)–रीवा द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, जो दिनांक 30 मई तक अधिसूचित थी, अब 02 जून से 30 जून तक और चलती रहेगी।
