बागेश्वर में कार खाई में तीन की दर्दनाक मौत, महिला लापता

बागेश्वर/नैनीताल, (वार्ता) उत्तराखंड के बागेश्वर में बुधवार शाम को एक कार के गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक महिला लापता बतायी जा रही है‌।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर के कपकोट में बदियाकोट से सोराग की ओर आ रही एक अल्टो कार संख्या यूके 02 टीए 2676 शाम के समय तीख गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

कार में चालक सुंदर सिंह ऐठानी, मुन्ना शाही, नीलम और पूनम पांडे समेत चार लोग सवार थे। सूचना मिलते ही कपकोट थाना की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल के अनुसार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला लापता है। महिला को खोजबीन जारी है।

यह भी बताया जा रहा है कि सभी लोग नववर्ष की पार्टी मनाने के लिए गए थे और वापसी में यह हादसा हो गया। सभी मृतक बागेश्वर के बताए जा रहे हैं।।

Next Post

यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से रासायनिक कचड़ा पीथमपुर के लिए रवाना

Thu Jan 2 , 2025
भोपाल, (वार्ता) भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री में स्थित कई टन रासायनिक अपशिष्ट (कचड़ा) को आज रात कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यहां से विशेष कंटेनरों में भरकर इंदौर के समीप पीथमपुर के लिए रवाना किया गया। राज्य सरकार के गैस राहत एवं पुनर्वास विभाग ने अदालत के आदेश के […]

You May Like