भोपाल। कमला नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेहरू नगर स्थित थाना चौराहा क्षेत्र में नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे स्थाई रूप से खड़े ठेले और अवैध गुमठियों को जब्त कर लिया। पिछले कुछ समय से नेहरू नगर थाना चौराहा क्षेत्र में सड़क किनारे अवैध रूप से ठेले और गुमठियां लगने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इन अवैध कब्जों के कारण न केवल सड़क संकरी हो गई थी, बल्कि पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सुबह पुलिस बल और नगर निगम के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। इस दौरान सड़क किनारे स्थाई रूप से खड़े कई ठेलों और अवैध रूप से बनी गुमठियों को जब्त कर लिया गया। कार्रवाई के दौरान कुछ ठेले वाले और गुमठी संचालक विरोध करते हुए भी नजर आए, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए स्थिति को नियंत्रण में रखा।
इनका कहना है
यह कार्रवाई शहर में बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए की गई, जिसमे 2 ट्रक सामान ज़ब्त किया गया इसके साथ ही सभी अतिक्रमणकारियों को सख्त निर्देश दिए की भविष्य में यदि वह फिर से अतिक्रमण करते है, तो उन पर और कठोर कार्रवाई की जाएगी
शैलेन्द्र सिंह भदौरिया , अतिक्रमण दस्ता अधिकारी नगर निगम, भोपाल
