भिंड: नेशनल हाईवे 719 पर मेहगांव में दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। एक की मौत हो गई। तीन लोग घायल हैं। पुलिस हादसे की वजह तलाश ने में जुटी है। मेहगांव कस्बे में भिंड तिराहा दुबे स्वीट कार्नर के पास ग्वालियर और भिंड की तरफ से आ रहे दो बाइक में आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बाइक सवार पिता पुत्र समेत चार लोग गंभीर रुपए से घायल हो गए थे। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से उपचार हेतु स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
इस हादसे में पंकज (17) पुत्र राकेश निवासी शांति नगर, राकेश (35) पुत्र रामौतार निवासी शांति नगर मेहगांव और दूसरी बाइक पर सवार विनोद (45) पुत्र महावीर निवासी खड़ीत, लोकेंद्र पुत्र महावीर सिंह निवासी मेहगांव कृषि उपज मंडी के पास गंभीर घायल हो गए। एक घायल व्यक्ति की ग्वालियर के अस्पताल में मौत हो गई।