नकली आभूषण गिरवी रख जालसाज लेने वाला था गोल्ड लोन

जबलपुर: एसबीआई चौक विजयनगर स्थित एचडीएफसी बैंक में नकली आभूषण गिरवी रखकर जालसाज गोल्ड लोने वाला था। बैंक प्रबंधन ने जब आभूषण की जांच की तो हेराफेरी सामने आई। जिसके बाद विजय नगर पुलिस ने एफआईआर दज कर ली.पुलिस के मुताबिक विक्रम सिंह चौहान पिता व्ही एस चौहान 41 वर्ष निवासी पुनीत नगर अधारताल जबलपुर हाल एच डी एफ सी बैंक बैंक एस बी आई चौक विजयनगर जबलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि एचडीएफसी बैंक लिमिटेड एक बैंकिंग कंपनी है जो कंपनी अधिनियम 1956 के तहत निगमित है और बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 द्वारा शासित है आवेदक भावेश केशवानी द्वारा एचडीएफसी बैंक जबलपुर शाखा से संपर्क किया था और 22 मई 2025 को गोल्ड लोन के लिए आवेदन किया था।

भावेश केशवानी निवासी अमर शहीद अब्दुल हमीद वार्ड, कटरा शारदा निवास ने प्रक्रिया के अनुसार, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, जबलपुर शाखा विजयनगर में स्थित हमारी सेवा शाखा में आवेदन का मूल्यांकन किया, जिसमें ग्राहक ने गोल्ड लोन लेने के लिए आवेदन किया था। गिरवी रखने के लिए दिए गए सोने के आभूषण की फिटनेस जांच की प्रक्रिया के दौरान सूचीबद्ध मूल्यांकनकर्ता द्वारा इसकी पहचान नकली सोने की कान की बाली के रूप में की गई, आवेदक द्वारा गिरवी रखने के लिए 2 आभूषण (कान की बाली 2) जमा द्वारा किए गए थे। भावेश केशवानी ने शाखा में नकली सोना पेश करके बैंक को गुमराह करने का प्रयास किया है।

Next Post

बिना परमिट चल रही बस पर 20 हजार जुर्माना

Fri May 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: परिवहन विभाग द्वारा लगातार की स्कूल बसों पर चेकिंग की जा रही है। उसी क्रम में गुरुवार को भी कार्यवाही करते हुए बिना परमिट, बिना प्राथमिक उपचार, बिना अग्निशमन बसों पर कार्यवाही की गई। आरटीओ जितेंद्र […]

You May Like