पंडोखर धाम में ड्यूटी पर तैनात जवान की संदिग्ध मौत

दतिया: जिले के प्रसिद्ध पंडोखर धाम में ड्यूटी कर रहे एक एसएएफ जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जवान भिंड जिले के रानीपुरा गांव का रहने वाला था और दो माह से धाम में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

मृतक की पहचान कृष्ण कुमार भदौरिया के रूप में हुई है, जो 1995 में एसएएफ में भर्ती हुआ था और वर्तमान में 29वीं बटालियन दतिया में पदस्थ था। वह दो महीने से पंडोखर धाम में पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज की सुरक्षा में तैनात था। परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, जवान की दो बेटियां हैं, जिनमें से बड़ी की शादी हो चुकी है। अचानक हुई इस मौत से पूरा परिवार सदमे में है।

Next Post

ईपीएफओ ने मार्च में 14.58 लाख सदस्य जोड़े

Wed May 21 , 2025
नयी दिल्ली,21 मई (वार्ता) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने मार्च 2025 में 14.58 लाख सदस्य जोडे हैं जो पिछले वर्ष के इसी माह की तुलना में 1.15 प्रतिशत अधिक है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि मार्च 2025 में जोड़े गये सदस्यों में से […]

You May Like