अर्जुन बड़ौदा: गड्ढों की मरम्मत, 24 घंटे तैनात रहेंगी क्रेन

इंदौर:बायपास पर लगातार जाम और निर्माणाधीन फ्लायओवरों के कारण यातायात सुचारू नहीं हो पा रहा है. प्रशासन ने अब गड्ढों की मरम्मत, डामरीकरण और सुरक्षा उपायों के साथ ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया. इसके तहत अर्जुन बड़ौदा डायवर्शन पर 24 घंट क्रेन तैनात रहेगी, ताकि बिगड़े वाहनों को तुरंत हटाया जा सके.
बायपास पर रालामंडल, कनाड़िया, बेस्ट प्राइज और अर्जुन बड़ौदा में निर्माण कार्य जारी है, जिसके कारण सर्विस रोड पर अक्सर लंबा जाम लगता है. प्रशासन ने अब डामरीकरण की प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही गड्ढों की मरम्मत के निर्देश दिए हैं.

लगातार बारिश के कारण इसमें कुछ बाधाएं आ रही हैं. जल संसाधन मंत्री ने नेशनल हाईवे पर निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को बायपास पर जाम के लिए पुलिस, प्रशासन और एनएचआई के बीच समन्वय स्थापित करने और पर्याप्त लाइटिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही, नवरात्रि के दौरान बढ़े यातायात दबाव को ध्यान में रखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए.

निर्माणाधीन सड़क, पुल-पुलियाओं और सिक्स लेन इंदौर-उज्जैन रोड, प्रस्तावित ग्रीन फील्ड कॉरिडोर समेत राष्ट्रीय राजमार्ग, एमपीआरडीसी, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क और पीडब्ल्यूडी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई. मांगलिया रेलवे ओवरब्रिज, कैलोदहाला, लसूड़ियामोरी और सिंगापुर ब्रिज की स्थिति की जानकारी ली गई. इसके अलावा, हाल ही में जलभराव और बच्चों की हादसों को देखते हुए सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए कि वे अपने क्षेत्रों में तालाब, नालों और जलभराव वाली खदानों के आसपास तारफेंसिंग लगाएं और चेतावनी बोर्ड स्थापित करें. गरबा आयोजनों के समय विशेष सतर्कता बरतने के साथ-साथ बड़े गड्ढों की मरम्मत और निर्माणाधीन पुल-पुलियाओं पर सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं.

Next Post

पाकिस्तान के पंजाब में छत गिरने से 7 लोगों की मौत

Sun Sep 21 , 2025
इस्लामाबाद, 21 सितंबर (वार्ता) पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में शनिवार को एक निजी अकादमी की छत गिरने से पाँच बच्चों समेत कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना प्रांत के हाफ़िज़ाबाद ज़िले में हुई, […]

You May Like