नर्मदा तट के डस्टबिन में देशी शराब की बोतलें.

जबलपुर: मध्यप्रदेश सरकार के आदेशों की धज्जियां इन दिनों धार्मिक क्षेत्र गौरीघाट के शराब तस्कर उड़ाते नजर आ रहे हैं। उन्हें न तो जिला प्रशासन के आबकारी विभाग की किसी भी कार्रवाई का डर है और न ही ग्वारीघाट थाना पुलिस का.. आलम ये है कि इन दिनों गौरीघाट क्षेत्र में बेखौफ होकर धड़ल्ले से देशी व अंग्रेजी शराब का विक्रय किया जा रहा है जो कि पुलिस व जिला प्रशासन को चुनौती देते नजर आ रहा है।

आपको बता दें कि प्रदेश सरकार की आबकारी नीति वर्ष 2017- 18 के अनुरूप नर्मदा तट के 5 किलोमीटर के दायरे में शराब विक्रय पूर्णत: प्रतिबंधित है। इस संंबंध में शासन द्वारा आदेश भी जारी किये जा चुके हैं लेकिन फिर भी शराब तस्कर अपनी मनमानी पर उतारू हैं। आप इस तस्वीर से अंदाजा लगा सकते हैं कि गौरीघाट जैसे पवित्र नर्मदा तट के पास अगरबत्ती के खाली पैकेट, पूजन की अन्य खराब सामग्री रखने के लिए बनाए गए डस्टबिन में देशी शराब की कई बोतलें डलीं हुईं हैं।

मतलब साफ है गौरीघाट क्षेत्र में शराब की बिक्री जमकर ऊंचे दामों में जमकर हो रही है और लोग शराब का नशा कर रहे हैं। लिहाजा इस तस्वीर ने सभी को हैरान भी कर दिया है क्योंकि ये नजारा नर्मदा भक्तों के लिए भी बहुत दु:खदायी है। आपको बता दें कि गत दिवस अनुराग पटैल नामक व्यक्ति ने आबकारी विभाग और कलेक्टर दीपक सक्सेना से शिकायत की थी कि गौरीघाट क्षेत्र में शराब की जमकर बिक्री हो रही है, इस पर पाबंदी लगाई जाए।

बेचने वालों से लेकर पीने वालों पर करें सख्त कार्रवाई
गौरीघाट पर मौजूद पंडितों ने कहा कि रात में पुलिस की गश्त कम होती है जिस कारण घाट पर मौजूद नशा करने वाले लोग शराब का सेवन घाट के पास ही की कर लेते हैं और नशे में खाली शराब की बोतलों को डस्टबिन में डालकर रफूचक्कर हो जाते हैं। जो कि काफी निंदनीय है। पंडितों ने पुलिस व जिला प्रशासन से मांग की है कि शराब बेचने और नर्मदा घाट पर शराब पीने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

Next Post

स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों की हाजिरी अब बायोमेट्रिक प्रणाली से होगी दर्ज

Wed May 21 , 2025
जबलपुर: नगर निगम की सफाई व्यवस्था को और अधिक मजबूती प्रदान करने एवं सफाई व्यवस्था में कसावट और पारदर्शिता लाने निगमायुक्त प्रीति यादव ने एक कड़ा कदम उठाया है। जिसके तहत् निगमायुक्त ने एक आदेश जारी कर नगर निगम के अपर आयुक्त स्वास्थ्य व्ही.एन. बाजपेयी, उपायुक्त संभव अयाची, और स्वास्थ्य […]

You May Like