सराफा में मंत्रिमंडल की स्वाद यात्रा, भुट्टे के किस से लेकर कुल्हड़ की चाय का उठाया लुत्फ

इंदौर:सोमवार रात मुख्यमंत्री और केबिनेट के कई मंत्री सराफा पहुंचे. यह सभी ने सराफा के व्यंजनों का स्वाद चखा. रात करीब 11.15 बजे मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ सराफा पहुँचे। यहाँ उन्होंने भुट्टे का किस, गराडू,दही बड़ा , पानीपुरी,कुल्फी का स्वाद लिया और इंदौरी कुल्हड़ की चाय पी. आरम्भ में स्थानीय दुकानदारों और युवाओं ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने इंदौर की सफाई और व्यंजन संस्कृति को पूरे देश में प्रेरणास्रोत बताया और व्यापारियों से साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की.

बाकी मंत्री जगदीश देवड़ा, कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल, प्रतिभा बागरी, गोतम टेटवाल सहित कई मंत्री नेमा और प्रकाश कुल्फी का लुफ्त लिया. मंत्रियों ने सांवरिया चाट पर छोले टिकिया खाई. मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने पोहे, भुट्टे का कीस, गराडू, रबड़ी-जलेबी जैसे पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लिया.

इधर, धर्मेंद्र लोधी, लखन पटेल और दिलीप जायसवाल तीनों मंत्री की तिकड़ी सराफा पहुंचे. इस दौरान वे कहते रहे प्रदेश का इंदौर ऐसा शहर है जहां रात में खाने पीने का बाजार लगता है आश्चर्य की बात है कि दिन में सोना चांदी का बाजार लगता है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री का 2047 विजन डॉक्यूमेंट भी रखा जाएगा. सिर्फ केबिनेट बैठक नहीं हो रही है.
महापौर ने भी लिया जायकों का आनंद
मंत्री के साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव और उनकी पूरी टीम ने विशेष दुकानों पर स्वाद की तारीफ कर जलेबी, छोले, टिकिया, आम, सीता फल की कुल्फी का लुफ्त उठाया.
फोटो खींचने की लगी होड़
मुख्यमंत्री और मंत्रियों के साथ आम जनता में फोटो खींचने की होड़ मच गई. इस बीच भरी धक्का मुक्की भी हुई.

Next Post

रीवा बने शैक्षणिक हब, केन्द्रीय विवि और एनआईटी हों

Tue May 20 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रीवा:भाजपा नेता गौरव तिवारी ने नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात करते हुए पत्र लिखकर अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा को केंद्रीय विश्वविद्यालय और रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में अपग्रेड […]

You May Like