बरार ने पत्नी को समर्पित किया ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार

जयपुर (वार्ता) राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 22 रन देकर तीन विकेट लेने वाले पंजाब किंग्स के गेंदबाज हरप्रीत बरार ने अपना ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार पत्नी को समर्पित किया है।

आज यहां राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से शिकस्त देने के बाद प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंची पंजाब किंग्स के ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने हरप्रीत बरार ने कहा, “ मैं बेहद खुश हूं। मैं यह पुरस्कार अपनी पत्नी को समर्पित करना चाहता हूं क्योंकि यह शादी के बाद मेरा पहला पुरस्कार है। हमने बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए बहुत अभ्यास किया है और पोंटिंग सर ने भी हमें कहा था कि एक लेफ्टी, लेफ्टी को आउट कर सकता है। जिस तरह से विकेट खेल रही थी और वह बल्लेबाजी कर रहे थे, हमारी योजना यही थी कि हम उन्हें खराब गेंद ना करें। सुनील जोशी सर के साथ बहुत काम आया है और उन्हें मुझे क्रीज का इस्तेमाल करने और बल्लेबाज को रीड करने में मेरी बेहद मदद की है।”

Next Post

केंद्रीय जीएसटी आयुक्त कार्यालय की ओर से साइकिल मैराथन आयोजित

Mon May 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email देहरादून, (वार्ता) केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) लागू होने की 8वीं वर्षगांठ एक जुलाई को है और इससे पूर्व रविवार को देहरादून में जन जागरूकता के लिए एक साइकिल मैराथन आयोजित की गई। फिटनेस और कार्यबल […]

You May Like