केंद्रीय जीएसटी आयुक्त कार्यालय की ओर से साइकिल मैराथन आयोजित

देहरादून, (वार्ता) केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) लागू होने की 8वीं वर्षगांठ एक जुलाई को है और इससे पूर्व रविवार को देहरादून में जन जागरूकता के लिए एक साइकिल मैराथन आयोजित की गई।

फिटनेस और कार्यबल के बीच एकता की भावना और देश में जीएसटी के कार्यान्वयन के महत्व को बताने के उद्देश्य से की गई यह मैराथन आज सुबह 6.30 बजे महाराणा प्रताप चौक से शुरू हुई, जिसे जीएसटी के प्रधान आयुक्त शुभ चिंतन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लगभग पांच किलोमीटर की दूरी तय करते हुए यह साइकिल मैराथन माल देवता रोड पर संपन्न हुई।

अपर आयुक्त अरूण कुमार गुप्ता एवं नितिन वापा, संयुक्त आयुक्त विवेकानंद मौर्य के नेतृत्व में सभी सीजीएसटी आयुक्तालय, देहरादून तथा लेखा परीक्षा कार्यालय, देहरादून के अधिकारियों व कर्मचारियों ने इस मैराधन में भाग लिया। साथ ही, आगामी 8वें जीएसटी दिवस की थीम के संदेश “जीएसटी के आठ वर्ष : करों का सरलीकरण और नागरिकों का सशक्तीकरण” को मैराथन के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया।

Next Post

साई सुदर्शन का तूफानी शतक, दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराकर गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में

Mon May 19 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) साई सुदर्शन (नाबाद 108) और कप्तान शुभमन गिल ( नाबाद 93) की आतिशी पारियों की बदौलत गुजरात टाइटंस ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 61 वें मैच में दिल्ली कैपिल्टस को 10 […]

You May Like