छह दिन से भूख-प्यास से बेहाल था गोवंश, दीवार तोड़कर रेस्क्यू

रीवा:जिले के गंगेव जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत गढ़ में एक दर्दनाक और शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां पुराने पंचायत भवन में छह दिनों से भूखे-प्यासे तड़प रहे गोवंश फंसे हुए थे। बदबू फैलने पर जब ग्रामीणों ने अंदर जाकर देखा, तो स्थिति दिल दहला देने वाली थी। गनीमत रही कि समय रहते सजग नागरिकों ने साहसिक पहल करते हुए गोवंशों की जान बचाई।

स्थानीय समाजसेवी रामचंद्र तिवारी, सलीम खान और गौरव पाण्डेय ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने पुराने पंचायत भवन की दीवार तोड़कर भीतर फंसे गोवंशों तक पहुंच बनाई और उन्हें बाहर निकाला। पशुओं को तत्काल पानी पिलाया गया और खुली हवा में लाया गया।यह बचाव अभियान रात्रि 8:30 बजे से 9:15 बजे तक चला, जिसमें सभी फंसे हुए गोवंशों को बाहर निकाल लिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि यह प्रयास न होता, तो संभवतः कुछ मवेशियों की जान चली जाती।
बदबू से हुआ शक, जर्जर भवन में हो रही थी मौत की आहट गढ़ के पुराने पंचायत भवन की छत पहले ही गिर चुकी थी, और बीते कई दिनों से वहां से बदबू आ रही थी। इससे लोगों को संदेह हुआ कि कहीं कोई जानवर मलबे में दबकर मर तो नहीं गया। जांच के दौरान पता चला कि कई गोवंश भीतर फंसे हैं, जो पानी और भोजन के अभाव में तड़प रहे हैं। इस अमानवीय स्थिति को देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

Next Post

सिगरेट उधार न देने पर दुकान पर 15 गोलियां चलाईं

Sat May 17 , 2025
ग्वालियर: महाराजपुरा इलाके में शनिचरा रोड पर देवनारायण मार्केट पर आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने किराना दुकान पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। हमलावार दो बाइकों पर सवार होकर पहुंचे थे। हमलावरों में से एक छोटू भदौरिया ने किराना दुकान पर सिगरेट मांगी थी। इस पर किराना दुकान के मालिक […]

You May Like