इंदौर: शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर आत्महत्या की घटनाएं सामने आई है. संयोगितागंज थाना क्षेत्र में कक्षा आठवीं की 14 वर्षीय छात्रा पूर्वी खांडे ने फांसी लगाकर जान दे दी, जबकि हीरानगर थाना क्षेत्र के गौरी नगर में 36 वर्षीय युवक विकास यादव ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
दोनों मामलों में पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन परिजनों के अनुसार मानसिक तनाव आत्महत्या की वजह हो सकता है. दोनों मामलों में पुलिस जांच कर रही है
