जबलपुर: हनुमानताल थाना अंतर्गत मंडी मदार टेकरी में खौलते तेल की कढ़ाई में गिरी बालिका की मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि मोह. तौहिद उम्र 28 वर्ष निवासी स्लाटर हाउस के पास कब्रिस्तान गेट नम्बर 3 के पास हनुमानताल ने सूचना दी कि उसकी बेटी मिदहत फातिमा 15 वर्ष की बीती रात लगभग 1 बजे खेलते खेलते पास में रखी कढ़ाई जिसमें गर्म तेल रख था बच्ची कढाई में गिर गई.
जिसके सिर में चोट आयी थी जिसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था दौरान उपचार के चोट लगने एवं जलने से बेटी की मौत हो गई। उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था, दौरान उपचार के चोट लगने एवं जलने से बेटी की मौत हो गई।
