खौलते तेल की कढ़ाई में गिरी बालिका की मौत

जबलपुर: हनुमानताल थाना अंतर्गत मंडी मदार टेकरी में खौलते तेल की कढ़ाई में गिरी बालिका की मौत हो गई।पुलिस ने बताया कि मोह. तौहिद उम्र 28 वर्ष निवासी स्लाटर हाउस के पास कब्रिस्तान गेट नम्बर 3 के पास हनुमानताल ने सूचना दी कि उसकी बेटी मिदहत फातिमा 15 वर्ष की बीती रात लगभग 1 बजे खेलते खेलते पास में रखी कढ़ाई जिसमें गर्म तेल रख था बच्ची कढाई में गिर गई.

जिसके सिर में चोट आयी थी जिसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था दौरान उपचार के चोट लगने एवं जलने से बेटी की मौत हो गई। उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था, दौरान उपचार के चोट लगने एवं जलने से बेटी की मौत हो गई।

Next Post

अल्बानीस ने इजरायल की गाजा में आपूर्ति सीमित करने की निंदा की

Mon May 26 , 2025
कैनबरा 26 मई (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस ने गाजा में सहायता सीमित करने के इजरायल के फैसले की निंदा करते हुए इसे ‘अस्वीकार्य’ बताया है। श्री अल्बानीस ने सोमवार को गाजा में जरूरतमंद लोगों को भोजन और आपूर्ति की नाकाबंदी को अपमानजनक बताया और कहा कि उन्होंने इजरायल […]

You May Like