प्राथमिक शाला शिक्षक की संदिग्ध मौत, पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का आरोप

दमोह:जिले के हटा थाना क्षेत्र अंतर्गत हारट और बरोदा के बीच नहर के पास हटा से सुनवाहा गांव जा रहे प्राथमिक शाला स्कूल रूसंदो में पदस्थ शिक्षक राजेश पिता आरपी त्रिपाठी उम्र करीब 47 वर्ष निवासी सुनवाहा को जले हालत में एंबुलेंस से दमोह जिला अस्पताल लाया गया.

जहां ड्यूटी रत डॉक्टर मधुर चौधरी ने मृत घोषित किया है. मौके पर कोतवाली टीआई के अलावा बागेश्वर धाम के शिष्य मंडल भी मौजूद हैं,शव को सुरक्षित जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है, परिजनों के बताएं अनुसार बहुत सारा पैसा लिए हुए थे, उनसे पहले मारपीट की गई है, फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का आरोप लगाएं जा रहे हैं।

Next Post

मिलावटी पनीर: खाद्य सुरक्षा टीम ने 20 किलो पनीर नष्ट कर सैंपल जांच के लिए भेजे

Fri May 16 , 2025
सतना : खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा डेयरी दुकान की जांच करते हुए 20 किलो संदिग्ध पनीर को मौके पर ही नष्ट करा दिया गया.शहर में खराब गुणवत्ता की पनीर बेचे जाने की शिकायत मिलने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभिषेक बिहारी गौर, शीतल सिंह और अशोक कुमी की टीम […]

You May Like