नवयुगल को दो सुरक्षा

जबलपुर: मप्र हाईकोर्ट ने हरदा पुलिस को निर्देशित किया है कि नवयुगल को सुरक्षा प्रदान करें। जस्टिस विशाल धगट की एकलपीठ ने कहा कि याचिकाकर्ताओं के स्टेटमेंट लें और उनकी शिकायत पर विचार करते यह पता लगाएं कि क्या उन्हें परिजनों से खतरा है। इसके बाद नियमानुसार उन्हें पुलिस सुरक्षा प्रदान करें।

हरदा निवासी विक्रांत विश्वास व उसकी पत्नी की ओर से बताया गया कि याचिकाकर्ताओं ने प्रेम विवाह किया है। लडक़ी के परिजन लगातार उन्हें धमकी दे रहे हैं। दोनों का जान का खतरा है। नवयुगल की ओर से पुलिस स्टेशन कोतवाली और हरदा पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की थी। कार्रवाई नहीं होने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। सुनवाई पश्वात् न्यायालय ने उक्त निर्देश दिये।

Next Post

कंट्रोल रूम पहुंचे उच्चाधिकारी, लिया आपातकालीन व्यवस्थाओं का जायजा

Sun May 11 , 2025
देहरादून, 11, मई (वार्ता) उत्तराखंड में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव, गृह, शैलेश बगौली, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ शनिवार देर रात उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए)स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे। इस दौरान, उन्होंने कंट्रोल रूम में विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि […]

You May Like