जबलपुर: जनपद पंचायत मझौली की ग्राम पंचायत दिवरी अमगवा के भटिंया टोला में उल्टी–दस्त (डायरिया) का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। बीते कुछ दिनों से गांव में लगातार कई लोग पेट दर्द, उल्टी और दस्त जैसी बीमारियों से पीड़ित हैं। स्थिति गंभीर होती जा रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक कोई ठोस और स्थायी कदम नहीं उठाया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि अब तक दर्जनों लोग बीमार हो चुके हैं, लेकिन इलाज और जांच की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है और न ही बीमारों को प्राथमिक उपचार मिल पा रहा है। इससे ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों बढ़ रहे हैं। सूचना मिलते ही मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक गायकवाड गांव पहुंचे और प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।
इनका कहना है
जल्द ही गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा और आवश्यक दवाएं एवं चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
डॉ. दीपक गायकवाड,
मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी
