सतना। शहर के मैहर बाइपास पर निर्माणाधीन इंटर स्टेट बस टर्मिनल के प्रवेश द्वार को लेकर लंबे समय से चले आ रहे गतिरोध को देखते हुए कलेक्टर और सतना स्मार्ट सिटी के सीईओ डॉ. सतीश कुमार एस ने तहसीलदार और हाउसिंग बोर्ड के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को इस बात के स्पष्ट निर्देश दे दिए है कि मैदानी स्तर पर उतरते हुए सोमवार तक उक्त स्थान का सीमांकन करा लिया जाए. सतना स्मार्ट सिटी की 24वीं बोर्ड बैठक में यह मामला सामने आने पर कलेक्टर द्वारा यह निर्देश दिए गए.
गुरुवार को सतना स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एण्ड कमाण्ड सेंटर में 24वीं बोर्ड बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में कलेक्टर डॉ. सतीश पहली बार शामिल हुए. बैठक के दौरान यह जानकारी सामने आई कि निर्माणाधीन अंतर राज्यीय बस टर्मिनल के एंट्रेंस का मामला उलझा लंबे समय से उलझा हुआ है. एंट्रेस की कुछ जमीन को एक व्यक्ति द्वारा अपनी आराजी बताया जा रहा है. चूंकि कलेक्टर द्वारा आईएसबीटी का निरीक्षण पहले ही किया जा चुका था, और यह मामला उनके संज्ञान में पहले से था. लिहाजा बैठक में इस मामले को सुलझाने के लिए कलेक्टर द्वारा तहसीलदार और हाउसिंग बोर्ड के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर को मौके पर पहुंचकर सीमांकन कराने के निर्देश दे दिए गए. जिससे यह पता लगाया जा सके कि कितनी जमीन नुजूल की है और कितनी निजी स्वामित्व की. गौरतलब है कि मैहर बाइपास पर निर्माणाधीन इंटर स्टेट बस टर्मिनल का कार्य अंतिम चरण में है. निर्माण एजेंसी हाउसिंग बोर्ड के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर द्वारा प्रशासन के सामने यह दावा भी किया जा चुका है कि आईएसबीटी भवन जून महीने तक बनकर तैयार हो जाएगा.