नई दिल्ली, (वार्ता) वैश्विक प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी एचसीएल टेक ने आज ‘एचसीएलटेक इनसाइट’ के लॉन्च की घोषणा की।
कंपनी ने मंगलवार को बयान जारी कर बताया कि यह एक एजेंटिक एआई-संचालित उद्योग-केंद्रित रिपीटेबल समाधान (आईएफआरएस) है, जिसे निर्माताओं को उन्नत डेटा अंतर्दृष्टि और विश्लेषण क्षमताओं से सशक्त करने के लिए डिजाइन किया गया है। एचसीएल टेक ने इसे गूगल क्लाउड के कॉर्टेक्स फ्रेमवर्क, मैन्युफैक्चरिंग डेटा इंजन (एमडीई), वर्टेक्स एआई और एजेंटिक फ्रेमवर्क की मदद से विकसित किया है।
यह एआई एजेंट ऑटोमोटिव, एयरोस्पेस और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे उद्योगों में उत्पाद दोषों एवं विसंगतियों का पता लगाकर दक्षता, उत्पादकता और यूजर अनुभव को बेहतर करता है। इसके इंटरैक्टिव डैशबोर्ड और एआई-संचालित वर्चुअल सहायता वास्तविक समय में दोषों पर प्रतिक्रिया देती है, जिससे उत्पादन गुणवत्ता और लागत दक्षता बढ़ती है।
एचसीएल टेक के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी विजय गुंटूर ने कहा, “हमारा शोध दिखाता है कि कारोबारी एआई के लाभों पर भरोसा करते हैं लेकिन उत्पादन-स्तर के समाधान कम हैं। हमारा उद्योग अनुभव और गूगल क्लाउड की तकनीक कारोबारियों को तेजी से अवधारणा से उत्पादन तक ले जाएगी।”
गूगल क्लाउड के मैन्युफैक्चरिंग प्रमुख प्रवीण राव ने कहा, “एचसीएल टेक इनसाइट हमारी जनरेटिव एआई क्षमताओं के साथ ग्राहकों को उत्पादकता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सक्षम है।” यह समाधान एचसीएल टेक की तकनीकी नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।