कुक्षी- नगर के मुख्य मार्ग सहित अन्य मार्गो पर सड़क किनारे लगने वाली सब्जी की दुकानों को नवीन स्थान पर परिवर्तित किए जाने से नाराज सब्जी विक्रेताओं ने गुरुवार को नगर के विजय स्तंभ चौराहे पर ढाई घंटे तक चक्काजाम कर दिया जिसके चलते खंडवा बड़ौदा अंतरप्रांतीय मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतार नजर आई।
सब्जी विक्रेताओ द्वारा चौराहे पर चक्काजाम की सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासन एवं पुलिस अधिकारी पहुचे और प्रदर्शन कर रहे विक्रेताओं से चर्चा की गई।
नगर के विजय स्तम्भ चौराहे पर गुरुवार सुबह 11 बजे सिनेमा चौपाटी क्षेत्र के सब्जी विक्रेताओं ने उनकी सब्जी की दुकानों के लिए प्रशासन और नगर परिषद ने आलीराजपुर रोड पर जो मार्केटिंग सोसायटी का ग्राउंड चयनित किया है उसके विरोध में सुबह 11 से डेढ़ बजे तक विजय स्तम्भ चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया इस दौरान सब्जी विक्रेताओं की मांग थी कि हम जहां पर नगर में बैठ रहे हैे वही पर हमारी सब्जी की दुकाने लगाने दी जाए स्थान परिवर्तन होने से वहां पर हमारा व्यापार नहीं हो पाएगा।
डेढ़ घंटे तक प्रशासनिक अधिकारियों ने की चर्चा
गुरुवार को चक्काजाम की सूचना मिलते ही
विजय स्तम्भ चौराहे पर एसडीएम विशाल धाकड़, तहसीलदार सहदेव मोरे,थाना प्रभारी राजेश यादव, सीएमओ सुरेंद्र सिंह पवार पहुंचे जिसके बाद धरने पर बैठे सब्जी विक्रेताओं से चर्चा का दौर आरंभ हुआ इस दौरान सब्जी विक्रेता अपनी मांग पर अड़े रहे और नगर में ही उसी स्थान पर सब्जी दुकानें लगाने की बात कहने लगे इसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी नगर में पैदल भ्रमण पर निकले उनके साथ कुछ सब्जी विक्रेता भी थे इस दौरान अधिकारियों द्वारा नगर के मार्ग पर पहले से लग रही सब्जी दुकानों के स्थान पर भी पहुचकर सब्जी विक्रेताओं से चर्चा की।
हमने आपके लिए नए स्थान पर दुकाने लगाने की व्यवस्था की है- एसडीएम
नगर में पैदल भ्रमण करने के बाद प्रशासन और पुलिस के अधिकारी पुन विजय स्तंभ चौराहे पर पहुंचे जहां पर प्रदर्शन कर रहे सब्जी विक्रेताओं से एसडीएम विशाल धाकड़ ने फिर चर्चा की और कहा कि
नगर में सड़क किनारे दुकाने लगाए जाने से आपकी सुरक्षा को भी खतरा है और मार्ग पर भी जाम लगता रहता है इसे लेकर जिला कलेक्टर से भी चर्चा की गई है और इसके बाद मार्केटिंग सोसायटी के ग्राउंड को नगर परिषद ने प्रतिमाह 30 हजार रु की राशि पर किराए पर लिया है वहां आप लोगों का पंजीयन कर दुकानें दी जा रहीं है आप अभी नगर में सड़क किनारे दुकानें लगा रहे है वह किसी भी दिन आप की दुर्घटना का कारण बन सकता है ऐसे में आप नवीन स्थान पर दुकान लगाए प्रशासन द्वारा वहा पर पूरी व्यवस्था करवाई जाएगी।
अगले पांच दिनों में अन्य दुकानें शिफ्ट की जाएगी
अधिकारियों से चर्चा के दौरान सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि हम ही क्या सड़क किनारे बैठ रहे है अन्य दुकानें भी लग रही है इस पर एसडीएम ने प्रदर्शन कर रहे सब्जी विक्रेताओं को आश्वस्त किया कि आगामी पांच दिनों में नगर के मार्गो पर लग रही फलफ्रूट की दुकानों को भी मार्केटिंग ग्राउंड में ही शिफ्ट किया जाएगा इस मामले में प्रशासन द्वारा समस्त विक्रेताओं से अपनी सब्जी की दुकानों का संचालन तहसील कार्यालय के सामने मार्केटिंग ग्राउंड पर दुकान संचालित किए जाने को लेकर अपील की गई।
इसके बाद सब्जी विक्रेताओं ने अपना चक्काजाम समाप्त किया।
नगर के बाहर भारी वाहन खड़े किए मार्ग को डायवर्ट किया
गुरुवार को नगर के
विजय स्तंभ चौराहे पर चक्काजाम के बाद थाना प्रभारी राजेश यादव ने नगर के बाहर ट्रैफिक और पुलिस बल नियुक्त किया इस दौरान जो बड़े वाहन चौराहे से लगे मार्ग पर आ चुके थे वह पूरे प्रदर्शन के दौरान रोड़ किनारे खड़े रहे पुलिस ने बाद में आलीराजपुर,बड़वानी,मनावर तरफ से आने वाले भारी वाहनों को नगर के बाहर खड़ा करवाया वही निजी बसों और चार पहिया वाहनों के मार्ग को पुलिस द्वारा एसडीएम कार्यालय, गणेश मंदिर, गायत्री कालोनी होकर
बड़वानी मार्ग पर डायवर्ट किया गया।