जेके सीमेंट कंपनी के इन्जीनियर की कार से एक की मौत, एक घायल, ग्रामीणों ने किया चका जाम

पन्ना ब्यूरो

सिमरिया तहसील अन्तर्गत स्थित जेके सीमेंट प्लांट लगातार विवादो के घेरे में चल रहा है, जहां पर अभी बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें चार लोगो की मौत तथा अनेक लोग घायल हुए थे, यह मामला शांत भी नहीं हुआ, फिर से जेके सीमेंट कंपनी के इलेक्ट्रिकल हेड इरफान खान, की कार ने दो लोगो को कुचल दिया, दोनो लोग ग्राम बोदा के निवासी थें, जिसमें एक की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति घायल है, जिसका ईलाज चल रहा है, घटना को लेकर ग्रामीणो द्वारा चक्काजाम अमानगंज दमोह रोड़ पर कर दिया है, तथा घंटो से ग्रामीण चक्काजाम किये हुए है, पुलिस तथा प्रशासन भी घटना स्थल पंहुचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन ग्रामीण लगातार आन्दोलन कर रहे है तथा दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहें है।

Next Post

देवरा कॉवेंट स्कूल मार्ग में बड़ा सड़क हादसा, तीन श्रमिक घायल

Thu Feb 6 , 2025
आमने-सामने हुई भिड़न्त, सड़क में अतिक्रमण के चलते हुआ हादसा, ननि आयुक्त ने कहा आज हटेगा अतिक्रमण नवभारत न्यूज सिंगरौली 6 फरवरी। नपानि सिंगरौली के वार्ड 42 के एलआईजी देवरा मार्ग के कॉवेंट स्कूल के समीप गुरूवार के दिन करीब 3 बजे दो मोटरसायकलो की आमने-सामने हुई भिड़न्त में एक […]

You May Like