आमने-सामने हुई भिड़न्त, सड़क में अतिक्रमण के चलते हुआ हादसा, ननि आयुक्त ने कहा आज हटेगा अतिक्रमण
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 6 फरवरी। नपानि सिंगरौली के वार्ड 42 के एलआईजी देवरा मार्ग के कॉवेंट स्कूल के समीप गुरूवार के दिन करीब 3 बजे दो मोटरसायकलो की आमने-सामने हुई भिड़न्त में एक ही मोटरसायकल में सवार तीन श्रमिक घायल हो गये। घायलो में दो श्रमिको की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनका इलाज जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर मेें चल रहा है।
दरअसल आज दिन गुरूवार की दोपहर माड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भभोरा निवासी अंगद साकेत उम्र 22 वर्ष, गणेश नाई उम्र 32 वर्ष एवं दिनेश सोनी उम्र 30 वर्ष ढोटी से मजदूरी कर मोटरसायक ल क्रमांक एमपी 51 एमसी 5249 में सवार होकर लंच करने जा रहे थे की देवरा एलआईजी मार्ग के बिलौंजी कॉवेंट स्कूल के समीप देवरा से आते समय मोटरसायकल वाहन क्रमांक एमपी 66 एमजे 3801 के चालक ने तेज गति से चलाते हुए टक्कर मार बाइक छोड़ फरार हो गया। इस घटना में तीन श्रमिक घायल हो गये। जिसमेंं अंगद एवं गणेश की हालत गंभीर बनी हुई है। वही ननि आयुक्त डीके शर्मा ने कहा है कि उक्त मार्ग का अतिक्रमण कल दिन शुक्रवार को हर हाल में हटाया जायेगा।
सड़क पर अतिक्रमण, पार्षद का आवाज बे-असर
ननि के वार्ड क्रमांक 42 के एलआईजी देवरा मार्ग में सड़क एक दशक से अतिक्रमण में है। जिसके चलते सड़क वन-वे होने से एक ही मार्ग में वाहनो का दबाव 24 घण्टे बना रहता है। देवरा एवं गनियारी मार्ग से कॉवेंट स्कूल तरफ की सड़क बन्द है। सड़क में यहा के रहवासी चबूतरा भी बना लिये है और यहा तक की कार, मिक्सर मशीन, टै्रक्टर एवं वाटर टेंकर अघोषित रूप से खड़ा किया है। वार्ड के पार्षद संतोष शाह ददोली ने परिषद की बैठक की साथ-साथ कई बार ननि के अधिकारियों से मिलकर अतिक्रमण हटाने की मांग कर चुके है। फिर भी अतिक्रमण नही हटा । जबकि उक्त मार्ग में आये दिन सड़क हादसे होते रहते है। इसके बावजूद अतिक्र मण नही हटा।