माड़ा रेंजर ने क्षेेत्र के 5 दल का किया गठन, टीम में सभी परिक्षेत्र सहायक शामिल, आसपास गावों में लगातार गस्त जारी
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 6 फरवरी। वन परिक्षेत्र माड़ा के डोंगरी व लंघाडोल क्षेत्र में फीमेल टाइगर्स की दहाड़ से अंचल में हड़कम्प मच गया है। हालांकि बाघिन ने अभी तक किसी प्रकार की जनहानि नही पहुंचायी है। शेरनी पर नजर रखने व गस्त करने के लिए रेंजर माड़ा हर्षित मिश्रा ने डिप्टी रेंजरो के नेतृत्व में पांच अलग-अलग दल गठित किया है।
जानकारी के मुताबिक बीती रात से फीमेल टाइगर्स के दस्तक देने का सुराग मिलते ही साजापानी समेत कई गांंव में हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन कर्मियों को दिया। इस दौरान पता चला की सीधी जिले के संजय टाइगर दुबरी भूईमाड़ रेंज से क्रॉस कर बाघिन माड़ा परिक्षेत्र के डोंगरी व लंघाडोल क्षेत्र में लोकेशन है। वन रेंजर ने तत्काल संजय टाइगर वन अमले को अवगत कराते हुए 5 अलग-अलग दल गठित कर सभी परिक्षेत्र सहायकों को प्रभारी बनाते हुए रेंज स्तर पर मानिटरिंग कर रही है। उक्त टीम के अलावा संजय टाइगर की टीम है। जहां संयुक्त रूप से टै्रकिंग और गश्ती करते हुए नजर रख रही है। बाघिन को कॉलर आईडी भी लगी हुई है। वन कर्मी लगातार गस्त कर रहे हैं। फिलहाल माड़ा परिक्षेत्र में बाघिन का लोकेशन मूवमेंट के मिलने से गांव के लोग दहशत में है। अभी तक बाघिन किसी प्रकार की जनहानि नही पहुंचायी है।
गांव में कराई गई मुनादी
डोंगरी व लंघाडोल वन क्षेत्र में बाघिन को मूवमेंट मिलने से साजापानी समेत कई गांव के लोग दहशत में है। वही रेंजर ने जंगल के आसपास के गांव में मुनादी कराते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही आसपास के इलाको में लोगों को सतर्क भी किया जा रहा है। शाम के वक्त घरो के बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है।
इनका कहना:-
संजय टाइगर से भूईमाड़ रेंज में था। वहां से क्रॉस करके डोंगरी व लंघाडोल क्षेत्र में लोकेशन मिली। मॉनिटरिंग के लिए रेंज स्तर पर टीम को तैनात किया गया है। सभी परिक्षेत्र सहायकों को प्रभारी बनाया गया है। पांच दल बनाए गए हैं। इसके अलावा संजय टाइगर की टीम भी है । जहा माड़ा की टीम की साथ संयुक्त ट्ैरकिंग और गश्ती कर रही है और नजर रख रही है।
हर्षित मिश्रा, रेंजर परिक्षेत्र माड़ा