
सीहोर। पहलगाम में हुए कायरना आतंकी हमले के विरोध में जिला मुख्यालय ऐतिहासिक रूप से बंद रहा. बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के आव्हान पर नगर बंद पूरी तरह सफल रहा. दुकानों के शटर सुबह से ही नहीं खुले. नगर बंद को मुस्लिम समाज ने भी अभूतपूर्व समर्थन देते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. शाम को बड़ा बाजार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा शुक्रवार को नगर बंद का आयोजन किया गया था. इसी तरह शाम को बड़ा बाजार में पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें धार्मिक संगठनों के अलावा बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे.
बाजार में दिन भर पसरा रहा सन्नाटा
आतंकी हमले को लेकर लोगों में इतना आक्रोश दिख रहा है कि उन्होंने विहिप व बजरंग दल के आव्हान को देखते हुए सुबह से ही दुकानों के शटर नहीं खोले थे. बाजार में सन्नाटे का आलम बना हुआ था. इस दौरान बजरंग दल व विहिप के कार्यकर्ता बाइक पर सवार होकर नगर भ्रमण करते देखे गए. इस दौरान कहीं एकाध दुकान खुली मिल रही थी उसे बंद कराया गया. मेन रोड सहित, कस्बा, इंदौर नाका, सराय, मछली बाजार, मंडी सहित शहर के सभी मुख्य क्षेत्रों में दुकानें पूरी तरह बंद रहीं. नगर बंद के आव्हान को देखते हुए भारी पुलिस बल सुबह से ही शहर के विभिन्न चौक- चौराहों पर तैनात रहा.
मुस्लिम समाज ने दिया अभूतपूर्व समर्थन
यह पहला मौका था जब विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के नगर बंद के आव्हान को मुस्लिम समाज ने अपना सहयोग दिया हो. पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर मुस्लिम समाज में भी रोष का माहौल बना हुआ है. बीती रात को ही मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में समाज के वरिष्ठजनों ने दुकानदारों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर बंद को सफल बनाने के निर्देश दिए थे. शुक्रवार को मुस्लिम समाज ने पूरी तरह अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर नगर बंद को ऐतिहासिक समर्थन दिया.
