सिंधिया की जनसुनवाई में आए 1000 आवेदन,  रोते बिलखते सुनाई समस्याएं 

अशोकनगर। वर्षों से अपनी समस्या का हल न होने से परेशान हो रहे लोग महाराज को अपनी आखरी आस समक्षकर रो पड़े, तो वहीं कई लोगों के कार्य तुरंत पूर्ण होने पर उनके चेहरे पर खुशी देखी गई। यहां नजारा था क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित जनसुनवाई का जहां करीब 1000 लोगों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपने शिकायती आवेदन पत्र सौंपे।

बहन के इलाज के लिए विलख पड़ा भाई :

उस समय माहौल बदल गया जब अपनी बहन के इलाज के लिए भाई विलख पड़ा, जिसके चलते कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी आए और उस व्यक्ति को समझा बुझा कर बाहर ले गए। दरअसल, बोहरे कालोनी निवासी मनोज शर्मा अपनी बहन के इलाज के लिए परेशान हो रहा है उसने बताया कि उसकी बहन भोपाल के अस्पताल में भर्ती है जहां लाखों रुपए का बिल बकाया है जबकि इलाज में और पैसों की जरूरत है तो वही तंगी की चलते वह और उनका परिवार इलाज करने में असमर्थ है इसलिए वह महाराज के यहां आया था कि सहायता राशि मिल सके इसलिए यहां आया था, लेकिन मिलने नहीं दिया तो वह रो पड़ा।

सिंधिया ने कहा काम हो गया अब तो मुस्कुराओ

सिंधिया के जनता दरबार में पहुंचे वह लोग काफी खुश नजर आए, जो अपने काम न होने की वजह से काफी दिनों से परेशान थे, तो वही सिंधिया के समक्ष आवेदन पहुंचते ही उनकी समस्या का निराकरण होने से काफी खुश नजर आए। इस दौरान श्री सिंधिया भी उनसे अपने काम पूरा होने पर खुशी जाहिर करते हुए मुस्कुराने की बात कहते नजर आए।

बैग में रखे लोगों के आवेदन कलेक्टर को दिए निर्देश

जनता दरबार के दौरान केंद्रीय मंत्री ने लोगों की समस्या सुनी तो वहीं कई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया।इस दौरान जिन समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ उनके आवेदन श्री सिंधिया अपने हाथ से साथ में लाए बैग में रखते नजर आए। साथ कलेक्टर को निर्देश दिए कि जल्द इन समस्याओं का निराकरण कर उन्हें इस बात की अवगत कराया जाए।

Next Post

पेट्रोल छिडक़ आत्मदाह करने पहुंचे पार्षद

Sat Mar 29 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   प्रदर्शनकारियों के कनेक्शन काटने के विरोध में बिजली कार्यालय में हंगामा   टूटी पड़ी 11 केव्हीलाइन ने ली थी मासूम भाई-बहन की जान   जबलपुर। पाटन थाना अंतर्गत देवी सुरैया मोड़ में 22 मार्च को टूटी […]

You May Like

मनोरंजन