शहर में अपराधियों के हौंसले बुलंद होने के आरोप लगाए शुक्ला ने

भोपाल, 12 मई (वार्ता) कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने भोपाल में अपराधियों के हौंसले बुलंद होने का आरोप लगाते हुए आज यहां इस संबंध में एक शिकायतीपत्र पुलिस प्रशासन को सौंपा।

श्री शुक्ला ने पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा। इसमें आरोप लगाया गया है कि शहर में बदमाशों के हौंसले बुलंद हैं और स्थानीय नेताओं के संरक्षण के चलते इनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पाती है।

शिकायत में एक उदाहरण देते हुए कहा गया है कि स्थानीय अन्ना नगर क्षेत्र का एक बदमाश सार्वजनिक समारोह में अवैध हथियार से हवाई फायरिंग करते हुए दिखा। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ। लेकिन गोविंदपुरा थाना पुलिस ने कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की। उल्टे संबंधित बदमाश अब लोगों को धमका रहा है कि इस मामले में पुलिस के सामने कोई गवाही नहीं देगा।

श्री शुक्ला ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई नहीं की तो वे आगे आंदोलन के लिए विवश होंगे।

Next Post

कार में तलवार मिली, चालक गिरफ्तार, कार जप्त

Mon May 12 , 2025
भोपाल, 12 मई (वार्ता) पुलिस ने यहां मंगलवारा थाना क्षेत्र में वाहनों की तलाशी के दौरान एक कार से तलवार और लाठी मिलने पर वाहन चालक को गिरफ्तार कर हथियार और वाहन जप्त कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवारा थाना पुलिस यहां रेलवे गोदाम क्षेत्र में वाहनों की […]

You May Like