
सिंगरौली। कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश एवं छुट्टियों को निरस्त कर दिया है। कलेक्टर ने कहा है कि मुख्यालय छोड़ने के पहले अनुमति लेना अनिवार्य है। कलेक्टर ने आज शुक्रवार को आदेश जारी किया है। जिसमें कहा है कि वर्तमान परिदृश्य को देखते हुये जिले के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है कि मुख्यालय छोड़ने के पहले अधोहस्ताक्षरी से बिना अवकाश स्वीकृति, अनुमति के अवकाश अथवा मुख्यालय से बाहर प्रस्थान नही करेंगे। जो अधिकारी-कर्मचारी पूर्व से अवकाश में हैं, उनके आज से स्वीकृत अवकाश निरस्त किये जाते हैं, ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जो पूर्व से अवकाश में हैं, वे तत्काल अपने कर्तव्य पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
