सिंगरौली जिले में शासकीय सेवकों के अवकाश निरस्त

सिंगरौली। कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश एवं छुट्टियों को निरस्त कर दिया है। कलेक्टर ने कहा है कि मुख्यालय छोड़ने के पहले अनुमति लेना अनिवार्य है। कलेक्टर ने आज शुक्रवार को आदेश जारी किया है। जिसमें कहा है कि वर्तमान परिदृश्य को देखते हुये जिले के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है कि मुख्यालय छोड़ने के पहले अधोहस्ताक्षरी से बिना अवकाश स्वीकृति, अनुमति के अवकाश अथवा मुख्यालय से बाहर प्रस्थान नही करेंगे। जो अधिकारी-कर्मचारी पूर्व से अवकाश में हैं, उनके आज से स्वीकृत अवकाश निरस्त किये जाते हैं, ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जो पूर्व से अवकाश में हैं, वे तत्काल अपने कर्तव्य पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Next Post

भोपाल में हाई अलर्ट एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और VIP क्षेत्रों में चेकिंग बढ़ी 

Fri May 9 , 2025
भोपाल: राजधानी भोपाल में पुलिस ने हाई अलर्ट जारी किया है। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी निगरानी है, और प्रमुख चौराहों के साथ-साथ संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शहर के प्रत्येक पुलिस कर्मी को अत्यंत आवश्यक […]

You May Like