पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबला तकनीकी खराबी के कारण हुआ रद्द

धर्मशाला 08 मई (वार्ता) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 58वें मैच को एचपीसीए स्टेडियम में आई तकनीकी खराबी के बाद रद्द कर दिया गया है।

इससे पहले आज यहां बारिश के कारण मैच का मैच के टॉस में विलंब हुआ। विलंब के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब के प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह की जोड़ी ने आक्रामक शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 122 रन जोड़े। 11वें ओवर की पहली गेंद पर थंगारसु नटराजन ने प्रियांश आर्य को आउट कर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई। प्रियांश आर्य ने 34 गेंदों में छह छक्के और पांच चौके लगाते हुए (70) रनों की पारी खेली। तकनीकी खराबी के कारण मैच रोके जाने के समय प्रभसिमरन सिंह 28 गेंदों में (50) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

इसके बाद बीसीसीआई ने बयान जारी करके कहा, “टाटा आईपीएल 2025 का मुकाबला नंबर 58 पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में एक तकनीकी खराबी के कारण रद्द करना पड़ा। इलाके में बिजली गुल होने की वजह से स्टेडियम के एक फ्लडलाइट टावर ने काम करना बंद कर दिया। बीसीसीआई इस असुविधा के लिए स्टेडियम में मौजूद दर्शकों से खेद व्यक्त करता है।”

 

Next Post

धर्मशाला की जगह अहमदाबाद में होगा पंजाब और मुम्बई का मैच

Thu May 8 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email धर्मशाला 08 मई (वार्ता) पाकिस्तान के साथ सीमा पर तनाव के कारण 11 मई को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच को धर्मशाला से अहमदाबाद स्थानांतरित कर दिया […]

You May Like