शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय और संबद्ध जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
सतना। लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त तरुण राठी ने गुरुवार को शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सतना और संबद्ध जिला अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने यहां के संचालन की स्थिति, शिक्षकों और अधिकारियों द्वारा सामना की जा रही समस्याओं, और विभागीय प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान वर्तमान में विद्यमान भवनों के अनुरक्षण एवं आवश्यक सेवाओं के संचालन के साथ साथ भविष्य की योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
आयुक्त श्री तरुण राठी ने पूरे परिसर का भ्रमण किया, हॉस्टल्स, मेस काम्प्लेक्स, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, ऐकडेमिक ब्लॉक, लेक्चर थिएटर, लाइब्रेरी, स्किल लैब इत्यादि का बारीकी से निरीक्षण किया एवम् इनके संचालन रखरखाव इत्यादि में आ रही कठिनाइयों पर भी चर्चा की। साथ ही साथ सतना में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज अस्पताल एवं नर्सिंग कॉलेज के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया उन्होंने निर्माण कार्य के लिए उपलब्ध स्थान और परियोजना की प्रगति का बारीकी से आकलन किया।
डीन, विभागाध्यक्षों और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक
निरीक्षण के बाद, आयुक्त ने मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ शशिधर गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एल के तिवारी, सिविल सर्जन डॉ मनोज शुक्ला एवं समस्त विभागाध्यक्षों डॉ रमेश शर्मा, डॉ अनुराग जैन, डॉ गजानन, डॉ सिद्धार्थ, डॉ वीना, डॉ अम्बरीश मिश्रा, डॉ अंकित जैन, डॉ रश्मि जैन, डॉ रमेश अग्रवाल एवं अन्य के साथ एक बैठक की। इस बैठक में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष डॉ अम्बरीष मिश्रा ने संस्था की वर्तमान चुनौतियों और भविष्य की अपेक्षाओं को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया जिस पर बैठक में विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।बैठक में शिक्षकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सामना की जा रही समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया गया। इसमें कर्मचारियों की कमी, आवश्यक संसाधनों की अनुपलब्धता, और छात्रों की पढ़ाई से जुड़े मुद्दे शामिल थे। उन्होंने शिक्षकों और अधिकारियों को आश्वासन दिया कि इन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।
विभागीय प्रगति की समीक्षा
श्री राठी ने मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों की प्रगति का भी आकलन किया। उन्होंने विभागाध्यक्षों से उनके कार्यों की रिपोर्ट ली और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। आयुक्त ने विभागीय प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए और कहा कि मेडिकल कॉलेज को गुणवत्ता स्वास्थ्य सेवाओं और चिकित्सा शिक्षा के मानकों को और ऊंचा उठाने के लिए प्रयास करने चाहिए।
उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता ज़ाहिर की कि महाविद्यालय प्रशासन अगले सत्र से पी जी पाठ्यक्रम प्रारंभ करने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने पी जी पाठ्यक्रम प्रारंभ करने हेतु आवश्यक संसाधनों को शासन स्तर से उपलब्ध कराने हेतु आश्वासन दिया।
चुनौतियों और समाधान पर चर्चा
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल को राज्य के अन्य प्रमुख मेडिकल कॉलेजों के समकक्ष लाने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए। आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर अपने कार्यों की समीक्षा करें और चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए विभागीय समन्वय को बढ़ावा दें। अत्यावश्यक सामग्री एवं छात्रों से जुड़ी आवश्यक सामग्रियों हेतु शासन को समेकित प्रस्ताव भेजने हेतु भी संबंधित जनों को निर्देशित किया।
रीवा के लिए रवाना
सतना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के निरीक्षण के बाद, आयुक्त तरुण राठी रीवा स्थित मेडिकल कॉलेज के दौरे के लिए रवाना हो गए। उन्होंने सतना के मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया कि वे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने और मेडिकल छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा देने के अपने दायित्व को पूर्ण मनोयोग से संपन्न करें।