इंदौर: विजय नगर थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे दो हजार के इनामी आरोपी दीपक पवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर 16 सितंबर 2024 को फरियादी शिवराज जाट पर चाकू से हमला करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप था.
उसका भाई राहुल पवार पहले ही गिरफ्तार होकर जेल भेजा जा चुका है. दीपक पवार पिछले पांच महीनों से फरार था. मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ा. विजय नगर थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया
