नई दिल्ली, (वार्ता) शब्बीर आहलूवालिया और आशी सिंह ने ‘उफ़्फ़… ये लव है मुश्किल को पसंद किये जाने पर दर्शकों के प्रति आभार जताया है।
सोनी सब ने एक बार फिर अपने नए रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा ‘उफ़्फ़… ये लव है मुश्किल’ के ज़रिए दर्शकों के दिलों को छू लिया है। दिल्ली की पृष्ठभूमि पर आधारित यह शो, लॉन्च के एक महीने के भीतर ही अपनी अनूठी कहानी और दिल को छू लेने वाले किरदारों से दर्शकों का पसंदीदा बन गया है।
शो के प्रसारण के एक महीने पूरा होने के मौके पर शब्बीर आहलूवालिया और आशी सिंह दिल्ली पहुंचे और फैंस एवं मीडिया से मुलाकात की। उन्होंने अपने-अपने किरदारों को निभाने का अनुभव साझा किया, दर्शकों से मिले प्यार के लिए आभार व्यक्त किया और आगे आने वाले एपिसोड्स की रोमांचक झलक भी दी।
उफ्फ… ये लव है मुश्किल में युग सिन्हा का किरदार निभा रहे शब्बीर आहलूवालिया ने कहा,“दर्शकों से आमने-सामने मिलना हमेशा खास होता है, और दिल्ली में हमें साफ़ महसूस हुआ कि लोग युग और कैरी की कहानी से कितना जुड़ रहे हैं। आने वाले एपिसोड्स में युग को खुद से ही लड़ते हुए देखना दिलचस्प होगा। वह कैरी के करीब आने की कोशिश करता है, लेकिन उसका अतीत बार-बार उसे पीछे खींचता है। यह देखना रोचक होगा कि प्यार के इतना पास होने के बावजूद वह अपने इमोशनल बैरियर को कब तक बनाए रख पाएगा।”
उफ्फ… ये लव है मुश्किल में कैरी शर्मा का किरदार निभा रहीं आशी सिंह ने कहा,“दिल्ली में फैंस से मिलना और यह सुनना कि वे कैरी से कितनी गहराई से जुड़ते हैं, मेरे लिए बेहद भावुक क्षण था। दर्शकों को कैरी का एक नया रूप देखने को मिलेगा, जब वह युग की परतों को समझने और उसके दिल तक पहुंचने की पूरी कोशिश करती है। इसमें प्यार के खूबसूरत लम्हे होंगे, लेकिन कुछ दर्दनाक सच्चाइयां भी सामने आएंगी। यह एक इमोशनल रोलरकोस्टर होने वाला है, और मुझे लगता है कि दर्शक इससे गहराई से जुड़ेंगे।”
‘उफ़्फ़… ये लव है मुश्किल’, हर सोमवार से शनिवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी सब पर प्रसारित होता है।
