ऋषभ ने मेरिट लिस्ट में बनाया सातवां स्थान

बुधनी. मंगलवार को मप्र माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. जिसमें नगर के निजी शैक्षणिक संस्थान डीडी कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल के होनहार छात्र ऋषभ पंवार ने नगर सहित जिले का नाम रोशन किया है. हाई स्कूल परीक्षा में प्रदेश की टॉप टेन सूची में जिले के बुधनी का नाम रोशन करने वाले छात्र ऋषभ पंवार ने 99 प्रतिशत से बाजी मारी है. ऋषभ पंवार ने 500 /494 अंक हासिल कर प्रदेश की टॉप टेन सूची में सातवा स्थान बनाया है. ऋषभ नगर के डीडी कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल में अपनी पढ़ाई कर रहा था. पास के नज़दीक ग्राम तालपुरा का रहने वाला है. जिसके पिता दिनेश पंवार खेती का कार्य करते हैं. उनकी मां ललिता पवार गृहणी हैं. ऋषभ ने अपनी शिक्षा डीडी कान्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल में शुरु की है जिसमें ऋषभ पंवार ने कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई कर इस उपलब्धि को हासिल किया है. उनकी इस उपलब्धि पर संस्था निदेशक जुगल किशोर त्रिपाठी, प्राचार्य ज्ञानेन्द्र सिंह सेंगर, गगन सोनी, दीपमाला, राखी व्यास,उमा सैनी, साहित संस्था स्टॉफ ने खुशी जताई है. होनहार छात्र ऋषभ पंवार की उपलब्धि पर नगर सहित क्षेत्र का नाम रोशन करने पर स्थानीय जनप्रतिनिधि ओर नगरवासियों ने शुभकामनाएं दी हैं.

Next Post

डीएनए जांच के लिए भेजे सैंपल निकले महिला के

Tue May 6 , 2025
जबलपुर। भोपाल स्थित ज्ञान गंगा स्कूल के संचालक तथा पुलिस विभाग में पदस्थ टीआई को पास्को, बलात्कार सहित अन्य धाराओं के तहत दर्ज प्रकरण में हाईकोर्ट से राहत मिली है। हाईकोर्ट जस्टिस संजय द्विवेदी की एकलपीठ ने सुनवाई के बाद उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को निरस्त करने के आदेश जारी […]

You May Like