
नवभारत, न्यूज
दमोह. जिले के तीन छात्रों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित किए गए रिजल्ट में प्रदेश की टॉप टेन सूची में अपना स्थान हासिल किया है.जिसमें गार्गी अग्रवाल ने कक्षा बारहवीं में जीव विज्ञान संकाय में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. इस बार कक्षा दसवीं का दमोह जिले का रिजल्ट निराशाजनक रहा है, जिला 52 वें स्थान पर पहुंचा है. सफल हुए छात्रों ने अपने जीवन के लक्ष्य के बारे में भी बताया है.
*दसवीं कक्षा में दो छात्र टॉप में*
कक्षा दसवीं के रिजल्ट में न्यू बुंदेलखंड पब्लिक स्कूल हटा की छात्रा तरन्नुम रंगरेज ने 10वीं में 496 अंक प्राप्त कर प्रदेश में 5वां स्थान हासिल किया है. तरन्नुम इस समय कोटा में है, बेटी की सफलता के बाद परिजन काफी खुश हैं. तरन्नुम के पिता अंसार खान जनरल स्टोर के संचालक है. जबेरा मॉडल स्कूल के छात्र दिव्यांशु पिता भरत यादव ने 491 अंक हासिल कर प्रदेश में दसवां स्थान हासिल किया है.
*मोबाइल का नहीं किया उपयोग*
नव जागृति स्कूल में कक्षा बारहवीं की जीव विज्ञान की छात्रा गार्गी पिता मदन अग्रवाल ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है.गार्गी ने 484 अंक हासिल किए हैं और अब वह फैशन डिजाइनर बनना चाहती है.अपनी सफलता पर छात्रा ने बताया उन्होंने कभी मोबाइल का उपयोग नहीं किया, सेल्फ स्टडी से ही यह सफलता हासिल की है.पूरा परिवार मेडिकल लाइन में है, इसलिए उन्होंने जीव विज्ञान विषय को चुना था.छात्रा की मां स्मृति ने बताया उन्होंने केवल बेटी को पढ़ाई के लिए कहा घर का काम भी नहीं कराया और बेटी ने अपना मुकाम हासिल कर लिया, पूरा परिवार काफी खुश है.
*इंजिनियर बनने का है सपना*
उत्कृष्ट विद्यालय स्कूल दमोह के छात्र भानु प्रताप पिता राजेश ठाकुर ने गणित संकाय में 484 अंक के साथ प्रदेश मेंआठवां स्थान प्राप्त किया है.भानू ने बताया उसके पिता किसान है, अब वह आगे इंजीनियर बनना चाहता है. प्रतिदिन आठ घंटे की पढ़ाई करके उसने यह मुकाम हासिल किया है और अपने पिता के सपने को पूरा किया है.पिता राजेश ने बताया वह असलाना गांव में रहते है वहीं खेती करते हैं. बेटे को दमोह पड़ने भेजा और सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा.बेटे ने बात मानी आज वह बेटे की सफलता से काफी खुश हैं.
*52वें पर आया जिला*
कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में दमोह जिला 52 वे नंबर पर आया है.पिछले वर्ष भी जिले का परीक्षा परिणाम प्रदेश में सबसे कमजोर था और एक 51 वे नंबर पर था.
*जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा*
जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा ने कहा कि परीक्षा परिणाम में कमियों की समीक्षा की जाएगी. त्रुटियों की पहचान कर आगामी वर्षों में सुधार किया जाएगा.
