भोपाल। जवाहर चौक, सरस्वती नगर के आसपास सड़क किनारे लगने वाली सब्जी की दुकानों को हटा दिया गया है। लंबे समय से इस क्षेत्र में आवागमन की समस्या थी। संकरी सड़कों पर ठेले और ग्राहकों की भीड़ के कारण अक्सर जाम लग जाता था, जिससे राहगीरों, को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। जेसीबी मशीनों और कर्मचारियों की मदद से ठेले, अस्थायी शेड और अन्य सामान हटा दिए गए, जिससे सड़क पूरी तरह से साफ हो गई।
इस जगह से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए थे इसके बावजूद किसी ने अतिक्रमण नहीं हटाया और परिणाम स्वरुप यह कार्रवाई इसके साथ ही उन्होंने बताया शहर में अतिक्रमण के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी
शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, अतिक्रमण विरोधी दस्ता, नगर निगम भोपाल
