केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंजबासौदा विधानसभा के ग्यारसपुर में हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास के स्वीकृति पत्र वितरित किए
- शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ की बैठक
- हमारे बीच नेता-मंत्री और जनता का नहीं, बल्कि प्रेम, स्नेह, आत्मीयता और भैया-मामा का रिश्ता है- शिवराज सिंह
- खेती को एक आंदोलन बनाना चाहता हूं- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह
- आजादी के अमृतकाल में विकसित भारत हमारा लक्ष्य- शिवराज सिंह चौहान
- वन नेशन, वन इलेक्शन, देश की आवश्यकता- शिवराज सिंह
- आतंकवाद के फन को कुचलकर ही चैन की सांस लेंगे- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह
- मोदी जी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है-शिवराज सिंह चौहान
भोपाल/ नई दिल्ली, 3 मई 2025, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा के दौरे पर थे। इस दौरान, शिवराज सिंह ने गंजबासौदा विधानसभा क्षेत्र के ग्यारसपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए और यहां कई विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। इसके अलावा, शिवराज सिंह ने विदिशा रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया और डीआरएम सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। ग्यारसपुर में आयोजित पीएम आवास योजना के कार्यक्रम में शिवराज सिंह ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि आपने मुझे भरपूर आशीर्वाद दिया है, गंजबासौदा और पूरा विदिशा संसदीय क्षेत्र मेरे लिए एक परिवार है। हमारे बीच नेता, मंत्री और जनता का नहीं बल्कि प्रेम, स्नेह, आत्मीयता और भैया-मामा का रिश्ता है। आज बहुत ही आनंद का दिन है कि मेरे गरीब भाई-बहनों को उनके सपनों के घर का स्वीकृति पत्र मिला है। प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी का संकल्प है कि कोई भी गरीब कच्ची छत के नीचे नहीं रहेगा और इस संकल्प को पूरा करने के लिए मैं कोई कसर नहीं छोड़ूंगा।
हर गरीब को पक्का मकान, हमारा संकल्प
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा पिछले 10 वर्षों में ग्रामीण विकास के क्षेत्र में अद्भुत काम किए गए हैं, उनके संकल्प के इसी क्रम में आज भी ये विकास कार्य निरंतर जारी है। तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालते ही मोदी जी ने सबसे पहले गरीबों के लिए 3 करोड़ पक्के मकान और बनाए जाने का फैसला लिया, जिसमें 1 करोड़ शहरी और 2 करोड़ पक्के मकान ग्रामीण क्षेत्र में बनाए जा रहे हैं। मोदी जी की यही दूरदृष्टि गरीबों, दलितों, पिछड़ों, कमजोर वर्ग के लोगों, महिलाओं और दिव्यांगों के जीवन में केवल घर ही नहीं बल्कि उसके साथ ढेर सारी खुशियाँ, स्वाभिमान और आत्मसम्मान भी लेकर आई है।
शिवराज सिंह ने कहा कि जबसे मैं ग्रामीण विकास मंत्री बना हूं, तबसे गंजबासौदा विधानसभा में ही 27 हजार 700 से ज्यादा पक्के मकान स्वीकृत किए जा चुके हैं, पीएम जन-मन योजना के मकान अलग हैं, आवास प्लस के 5 हजार 181, प्रधानमंत्री आवास के 18 हजार 588 और जन-मन के अन्तर्गत ही 28 सड़कें यहाँ स्वीकृत की गई हैं। अब पक्के मकान के लिए फिर से सर्वे भी प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री आवास योजना में तीन बड़े बदलाव भी किए गए हैं। पहले दो पहिया वाहन वाले पक्के घर के लिए पात्र नहीं थे, लेकिन अब दो पहिया वाहन वालों को भी पक्के आवास मिलेंगे। इसी तरह अब 15 हजार रूपए की मासिक आय वाले भी पात्रता की श्रेणी में आएंगे, वहीं ढाई एकड़ सिंचित जमीन और पांच एकड़ असिंचित जमीन वाले किसान भाईयों को भी पक्के आवास दिए जाएंगे। इसके अलावा अब हितग्राही घर बैठे भी अपने मोबाईल से सेल्फ सर्वे कर सकते हैं। इसके लिए अपने मोबाईल पर आवास प्लस एप में लॉगिन करना है, आधार कार्ड नंबर डालना है, फिर खुद की फोटो अपलोड करना है और जो फॉर्म खुलेगा, उसमें पूरी जानकारी भरनी है, आपका नाम सूची में जुड़ जाएगा।
विकसित गांव के बिना विकसित भारत का सपना अधूरा
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली, शक्तिशाली, समृद्ध और सम्पन्न भारत का निर्माण हो रहा है। मोदी जी ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा है, लेकिन विकसित भारत का निर्माण विकसित गांव के बिना नहीं हो सकता है। इसके लिए सभी गांवों को भी गरीबीमुक्त बनाना है। गांव के हर गरीब भाई को किसी न किसी काम से जोड़ना है, केन्द्र सरकार की योजनाओं जैसे विश्वकर्मा योजना, मुद्रा लोन योजना और स्ट्रीट वेंडर योजना सहित तमाम योजनाओं का लाभ देकर हर हाथ को काम देना है, ताकि गांव में रहने वाले गरीब भाई-बहनों की आय बढ़ सकें और हमारे गांव गरीबीमुक्त हो सकें। वहीं, शिवराज सिंह ने कहा कि,
हमारी लखपति दीदीयां भी चमत्कार कर रही हैं। कई बहनें यहां लखपति दीदी बन चुकी हैं, जिनकी सालाना आय 1 लाख रूपए से अधिक है। हम सुनिश्चित करें कि गांव में कोई भी गरीब बहन आजीविका मिशन से जुड़े बिना ना रहे। सभी को आजीविका मिशन, स्वयं-सहायता समूह से जोड़ना हैं और घर का कामकाज करते हुए उनकी प्रतिमाह आय 10 हजार से रूपए से ज्यादा करना है। उन्होंने कहा कि विकसित गांव होंगे तो निश्चित तौर पर विकसित भारत का सपना भी साकार होगा।
सुविधाओं से लैस होगा विदिशा रेलवे स्टेशन
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में विकसित भारत हमारा लक्ष्य है और विकसित भारत के लिए रेलवे स्टेशन भी विकसित होना चाहिए, इसलिए विदिशा रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए, जहां जनता की सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रथम चरण में 24 करोड़ रुपए स्वीकृत किये गए थे। उनके काम अभी जारी हैं। उन्होंने कहा कि साफ प्लेटफॉर्म हों, सारी न्यूनतम आवश्यकताएं पूरी हों, वेटिंग हॉल अच्छे हों, शौचालय अच्छे हों, बैठने की पर्याप्त व्यवस्था हो, प्रवेश के समय ही यात्री महसूस करें कि यहाँ आना सुखद हैं। इसके लिए पहले चरण का काम चल रहा है, लेकिन सेकेंड फेस का काम भी जरूरी है, उसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, वो काम भी स्वीकृत करके दूसरी तरफ भी प्लेटफॉर्म के विकास, प्रवेश की सुखद व्यवस्था, वेटिंग रूम की अच्छी व्यवस्था से लेकर, सारी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। शिवराज सिंहे ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर जो काम चल रहा है, उसे देखकर प्रसन्नता हुई और विकसित भारत के लिए लगातार सारे कदम उठाए जाते रहेंगे।
धान की दो किस्मों का लोकार्पण
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खेती का पैटर्न बदलने की कोशिश करना है, हमारे वैज्ञानिक अच्छे बीज बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं रविवार को धान की दो किस्मों का लोकार्पण करने वाला हूं, जिससे 30% उत्पादन बढ़ेगा और 20 दिन पहले फसल आ जाएगी। अगर 20 दिन पहले फसल आ जाती है तो अगली फसल की तैयारी भी जल्दी हो जाएगी। शिवराज सिंह ने कहा कि गेहूं में भी यही कोशिश कर रहा हूँ कि जल्दी उत्पादन वाली किस्में बन सकें, वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि लैब टू लैंड यानी कि वैज्ञानिक खेतों तक पहुंचें। वैज्ञानिक लैब में बैठकर जो प्रयोग करते हैं वो कैसे खेतों तक पहुंचें, इसके लिए 29 मई से 4-4 वैज्ञानिकों की टीम बनाई जाएगी। वैज्ञानिकों की टीम अलग-अलग जिलों में 15 दिनों तक घूमेगी और खेतों में जाकर किसानों को नए प्रयोगों के संबंध में जानकारी दी जाएगी। साथ ही, किसान के खेत की मिट्टी के बारे में भी बताएंगे कि मिट्टी को और उपजाऊ कैसे बनाया जा सकता है।
एक राष्ट्र एक चुनाव
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पांचों साल, 12 महीने होने वाले चुनाव हमारे देश की प्रगति और विकास में बाधा है। पिछले साल नवंबर-दिसंबर में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव खत्म नहीं हुए कि उसके चार माह बाद देश में लोकसभा चुनाव शुरू हो गए। लोकसभा चुनाव खत्म हुए नहीं कि हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, झारखंड में चुनाव शुरू हो गए, ये चुनाव हुए नहीं कि दिल्ली का दंगल शुरू हो गया और अब सभी राजनैतिक दल और नेता बिहार चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। ये बार-बार होने वाले चुनाव में बड़ी मात्रा में धन खर्च होता है। सुरक्षा बल और अधिकारी-कर्मचारी भी चुनाव कराने एक राज्य से दूसरे राज्यों में जाते हैं। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री और राज्य के मंत्रीगणों का भी समय खराब होता है। लॉन्ग टर्म प्लानिंग और विकास के सभी काम ठप्प हो जाते हैं। शिवराज सिंह ने कहा कि अगर देश में एक साथ चुनाव होंगे तो बाकी साढ़े चार साल सरकारें केवल विकास के काम में जुट सकती है, इसलिए देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने चाहिए। शिवराज सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि संसद में विधेयक पेश हुआ है, आप भी हमें समर्थन दीजिए, प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी को समर्थन दीजिए।
