सीहोर में छात्रा ने फांसी लगाई

सीहोर, 02 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में अध्ययनरत एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीहोर नगर क़े भोपाल नाका स्थित शासकीय महिला पॉलिटेक्निक में अध्ययनरत सेकंड सेमेस्टर की छात्रा रक्षा नायक ने संदेहास्पद परिस्थितियों में कालेज के छात्रावास में फांसी लगा ली। छात्रा का शव हॉस्टल के कमरे में फांसी पर मिला। जिले की इछावर तहसील के भगतपुरा गांव के रहने वाले मृत छात्रा के पिता दशरथ सिंह ने इस घटना पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए इस मौत के लिए कालेज प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। इधर, मृतका के प्रेम संबंध की बात उजागर हुई है।
पोस्टमार्टम होने के बाद शुक्रवार गुस्साए परिजन शव लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और मामले की शिकायत कलेक्टर से की। एसडीएम तन्मय वर्मा ने आश्वासन देकर मामला शांत करवाया और परिजनों को प्रशासनिक जांच का आश्वासन दिया है।
कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि छात्रा का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। परिजनों की मौजूदगी में छात्रा के रूम नंबर 17 की तलाशी लिए जाने पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Next Post

मुरैना में तेज हवाओं के साथ बारिश

Fri May 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुरैना, 02 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन गांवों में आज सुबह के समय तेज हवाएं चलने के साथ ही आधा घंटे तक झमाझम बारिश होने से लोगों को गर्मी […]

You May Like