इंदौर: सोशल मीडिया पर नाबालिग बच्ची का नग्न वीडियो पोस्ट करने के आरोपी को इंदौर साइबर सेल ने लंबी तलाश के बाद आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अपनी पहचान छिपाने के लिए मोबाइल सिम नष्ट कर चुका था, लेकिन तकनीकी सुरागों के आधार पर उसे आलीराजपुर स्थित घर से दबोच कर पुलिस इंदौर ले आई।
साइबर सेल एसपी सव्यसाची सराफ ने बताया कि यह मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्हाइटअप इंक की रिपोर्ट से सामने आया था.
जिसे यूनाइटेड स्टेट्स की एजेंसी ने चिन्हित कर भारत को सूचना दी थी. जांच के बाद इंदौर साइबर सेल ने आरोपी की पहचान 30 वर्षीय जितेंद्र पिता गजेंद्र सोलंकी निवासी आलीराजपुर के रूप में की थी. आरोपी ने एक नाबालिग बच्ची का नग्न वीडियो अपने व्हाट्सएप से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. जब मामले की भनक पुलिस तक पहुंची तो आरोपी ने सबूत मिटाने की कोशिश करते हुए अपने मोबाइल की सिम निकालकर नदी में फेंक दी और फरार हो गया था.
जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही थी. बावजूद इसके साइबर सेल ने हार न मानते हुए अन्य तकनीकी माध्यमों से आरोपी की लोकेशन को ट्रेस कर लिया. आखिरकार टीम ने उसे आलीराजपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चाइल्ड पोर्नोग्राफी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उससे आगे की पूछताछ कर रही है
